ETV Bharat / state

देव दीपावली 2022: दीपों और फूलों से झलकी काशी की दिव्य छटा, लेजर शो ने लगाए चार चांद - kartik purnima 2022

वाराणसी में सोमवार को धूमधाम से देव दीपावली का पर्व बनाया गया. इस अलौकिक छटा को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

दीपों और फूलों से झलकी काशी की दिव्य छटा
दीपों और फूलों से झलकी काशी की दिव्य छटा
author img

By

Published : Nov 7, 2022, 8:42 PM IST

Updated : Nov 7, 2022, 10:34 PM IST

वाराणसी: काशी में सोमवार को देव दीपावली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. देव दीपावली यानी देवताओं की दीपावली, जो कार्तिक पूर्णिमा के दिन वाराणसी में मनाई जाती है. इस बार कार्तिक पूर्णिमा 8 नवंबर को है, लेकिन शाम को पड़ने वाले चंद्र ग्रहण की वजह से कार्तिक पूर्णिमा से 1 दिन पहले वाराणसी में देव दीपावली का त्यौहार मनाया गया. यह महापर्व अपनी विविधता और अपने अलौकिक रूप के लिए अब विश्व विख्यात हो चुका है.

इस बार देव दीपावली और भी भव्य तरीके से मनाई जा रही है. एक तरफ जहां गंगा घाटों पर दीयों की रोशनी के साथ झालर की रोशनी सुंदरता बढ़ा रही है. वहीं, दूसरी तरफ बाबा काशी विश्वनाथ धाम के बाहर ग्रीन पटाखों के जरिए आतिशबाजी का नजारा लोगों का मन मोह रहा है. काशी के चेत सिंह किले से भव्य लाइट एंड साउंड शो का आयोजन किया जा रहा है, देव दीपावली के त्यौहार को और खास बना रहा है.

देव दीपावली 2022



गंगा घाट के उस पार रेत पर भी बड़ी संख्या में दीपक जगमगा रहे हैं. बनारस के गंगा घाटों से लेकर कुंड सरोवर और अन्य जगहों पर कुल 21 लाख दीए जलाए गए हैं. वाराणसी के गंगा घाटों पर 10 लाख से ज्यादा दिए जलाकर इस महापर्व को और भी भव्य बनाने का काम किया गया है. इस अलौकिक छटा को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

दीपों और फूलों से झलकी काशी की दिव्य छटा

काशी के घाटों का दिखा अद्भुद नजारा
देव दीपावली के अवसर पर काशी का प्रत्येक घाट अलग-अलग रंग बिखेरता दिखा. कहीं लेजर शो का आयोजन हुआ, तो कही ग्रीन आतिशबाजियां देखने को मिली. इस अद्भुद छटा को देश-दुनिया के सैलानी टकटकी बांधे दिखते रहे. इसके अलावा दशाश्वमेध घाट पर अमर जवान ज्योति की अनुकृति बनाकर देश के वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. मां गंगा की महाआरती में नारी शक्ति की भी अद्भुत तस्वीर देखने को मिली. यहां मुख्य अर्चक के रूप में कन्याओं ने गंगा मइया की पूजा-वंदना की. गंगा-गोमती तट पर स्थित मार्कण्डेय महादेव के धाम से लेकर शूलटंकेश्वर मंदिर के समीप नदी तट को आकर्षक दीयों से सजाया गया. शिवपुर झील, मोती झील, जंसा क्षेत्र में रामेश्वर महादेव मंदिर, दुर्गाकुंड मंदिर, कर्दमेश्वर महादेव मंदिर तालाब, मैदागिन स्थित मंदाकिनी कुंड, संकुलधारा पोखरा, बरेका स्थित सूर्य सरोवर के साथ ही वरुणा नदी के शास्त्रीघाट पर भी लाखों दीयों से जलनिधियों को जगमग किया गया.

देव दीपावली पर काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर को 50 टन फूलों से सजाया गया. सजावट का कार्य दो दिन पहले से शुरू हो गया था. इसके लिए सरकार की ओर से 80 लाख रुपए खर्च किये गये थे. वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा के अनुसार विशाखापट्टनम के डेकोरेटर ने स्वेच्छा से मंदिर को सजाने-संवारने के लिए पहल की थी. देव दीपावली पर काशी के घाटों पर उमड़ी लाखों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने पुख्ता बंदोबस्त किये थे. वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश के अनुसार देव दीपावली पर काशी में सात स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. इसमें घाटों की सुरक्षा, नदी में सुरक्षा, सड़क पर सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, इमर्जेंसी प्रबंधन, अंतरविभागीय समन्वय और इंट्री एंड एग्जिट को लेकर मुकम्मत तैयारी पहले से ही की गयी थी. इसके अलावा काशी नगरी को 9 जोन, 16 सेक्टर और 32 सब सेक्टर में बांटकर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी थी.

इसे पढ़ें- जीप में मच्छरदानी लगाकर नगर निगम पहुंचे हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी, बोले- डेंगू से बचाओ...

वाराणसी: काशी में सोमवार को देव दीपावली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. देव दीपावली यानी देवताओं की दीपावली, जो कार्तिक पूर्णिमा के दिन वाराणसी में मनाई जाती है. इस बार कार्तिक पूर्णिमा 8 नवंबर को है, लेकिन शाम को पड़ने वाले चंद्र ग्रहण की वजह से कार्तिक पूर्णिमा से 1 दिन पहले वाराणसी में देव दीपावली का त्यौहार मनाया गया. यह महापर्व अपनी विविधता और अपने अलौकिक रूप के लिए अब विश्व विख्यात हो चुका है.

इस बार देव दीपावली और भी भव्य तरीके से मनाई जा रही है. एक तरफ जहां गंगा घाटों पर दीयों की रोशनी के साथ झालर की रोशनी सुंदरता बढ़ा रही है. वहीं, दूसरी तरफ बाबा काशी विश्वनाथ धाम के बाहर ग्रीन पटाखों के जरिए आतिशबाजी का नजारा लोगों का मन मोह रहा है. काशी के चेत सिंह किले से भव्य लाइट एंड साउंड शो का आयोजन किया जा रहा है, देव दीपावली के त्यौहार को और खास बना रहा है.

देव दीपावली 2022



गंगा घाट के उस पार रेत पर भी बड़ी संख्या में दीपक जगमगा रहे हैं. बनारस के गंगा घाटों से लेकर कुंड सरोवर और अन्य जगहों पर कुल 21 लाख दीए जलाए गए हैं. वाराणसी के गंगा घाटों पर 10 लाख से ज्यादा दिए जलाकर इस महापर्व को और भी भव्य बनाने का काम किया गया है. इस अलौकिक छटा को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

दीपों और फूलों से झलकी काशी की दिव्य छटा

काशी के घाटों का दिखा अद्भुद नजारा
देव दीपावली के अवसर पर काशी का प्रत्येक घाट अलग-अलग रंग बिखेरता दिखा. कहीं लेजर शो का आयोजन हुआ, तो कही ग्रीन आतिशबाजियां देखने को मिली. इस अद्भुद छटा को देश-दुनिया के सैलानी टकटकी बांधे दिखते रहे. इसके अलावा दशाश्वमेध घाट पर अमर जवान ज्योति की अनुकृति बनाकर देश के वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. मां गंगा की महाआरती में नारी शक्ति की भी अद्भुत तस्वीर देखने को मिली. यहां मुख्य अर्चक के रूप में कन्याओं ने गंगा मइया की पूजा-वंदना की. गंगा-गोमती तट पर स्थित मार्कण्डेय महादेव के धाम से लेकर शूलटंकेश्वर मंदिर के समीप नदी तट को आकर्षक दीयों से सजाया गया. शिवपुर झील, मोती झील, जंसा क्षेत्र में रामेश्वर महादेव मंदिर, दुर्गाकुंड मंदिर, कर्दमेश्वर महादेव मंदिर तालाब, मैदागिन स्थित मंदाकिनी कुंड, संकुलधारा पोखरा, बरेका स्थित सूर्य सरोवर के साथ ही वरुणा नदी के शास्त्रीघाट पर भी लाखों दीयों से जलनिधियों को जगमग किया गया.

देव दीपावली पर काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर को 50 टन फूलों से सजाया गया. सजावट का कार्य दो दिन पहले से शुरू हो गया था. इसके लिए सरकार की ओर से 80 लाख रुपए खर्च किये गये थे. वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा के अनुसार विशाखापट्टनम के डेकोरेटर ने स्वेच्छा से मंदिर को सजाने-संवारने के लिए पहल की थी. देव दीपावली पर काशी के घाटों पर उमड़ी लाखों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने पुख्ता बंदोबस्त किये थे. वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश के अनुसार देव दीपावली पर काशी में सात स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. इसमें घाटों की सुरक्षा, नदी में सुरक्षा, सड़क पर सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, इमर्जेंसी प्रबंधन, अंतरविभागीय समन्वय और इंट्री एंड एग्जिट को लेकर मुकम्मत तैयारी पहले से ही की गयी थी. इसके अलावा काशी नगरी को 9 जोन, 16 सेक्टर और 32 सब सेक्टर में बांटकर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी थी.

इसे पढ़ें- जीप में मच्छरदानी लगाकर नगर निगम पहुंचे हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी, बोले- डेंगू से बचाओ...

Last Updated : Nov 7, 2022, 10:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.