वाराणसी: धर्म एवं अध्यात्म की नगरी काशी में कार्तिक पूर्णिमा के दिन मां गंगा के तट पर आयोजित देव दीपावली पर्व पर काशी के सभी 84 घाटों को लाखों दीपकों से सजाया गया. मां गंगा के तट पर होने वाली दीपावली के आयोजन को देखने के लिए देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा. देव दीपावली के इस अनोखे महापर्व को सभी श्रद्धालु और पर्यटक अपने मोबाइल के कैमरे में कैद करते हुए नजर आए.
ये भी पढ़ें- देव दीपावली: दशाश्वमेध घाट पर दिखी दीपों की अलौकिक छटा, गंगा आरती में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
श्रद्धालु निशा ने बताया कि उन्हें देव दीपावली का बहुत इंतजार रहता है, क्योंकि लाइटिंग उनकों बहुत अच्छी लगती है. एक घाट से दूसरे घाट पर जाना अच्छा लगता है. लोग एक-दूसरे से मिलते हैं. ऐसा नजारा आपको पूरे विश्व में केवल बनारस में ही देखने को मिलेगा.