ETV Bharat / state

देव दीपावली 2022: स्वर्ग की तरह सजाया गया बाबा विश्वनाथ का आंगन, 80 लाख के फूलों से महका दरबार - Baba Vishwanath courtyard

सात नवंबर को देव दीवावली का त्यौहार मानाया जाएगा. इस त्यौहार से पहले काशी स्थित बाबा विश्वनाथ का आंगन स्वर्ग की तरह सजाया गया.

स्वर्ग की तरह सजाया गया बाबा विश्वनाथ का आंगन
स्वर्ग की तरह सजाया गया बाबा विश्वनाथ का आंगन
author img

By

Published : Nov 6, 2022, 10:43 PM IST

वाराणसी: देवताओं का स्वागत करने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब काशी में अभी से उमड़ने लगा है. यह श्रद्धालु नाथों के नाथ बाबा विश्वनाथ के दरबार में अपना शीश नवाने जा रहे हैं. यही वजह है कि बाबा विश्वनाथ के दरबार मे देव दीपावली से एक दिन पहले ही श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा है. श्रद्धालुओं के आगमन को को देखते हुए बाबा विश्वनाथ धाम को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है.

बता दें कि विश्वनाथ धाम को दुल्हन की तरह सजाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ का भी निर्देश है. सीएम के निर्देशन के मुताबिक, 80 लाख रुपये के फूलों से बाबा विश्वनाथ का धाम सजाया जा रहा है.

रंग-बिरंग फूलों से स्वर्ग की तरह सजा बाबा का दरबार
रंग-बिरंग फूलों से स्वर्ग की तरह सजा बाबा का दरबार
विश्वनाथ धाम के हर कोने को सजाया जा रहा है. यही नहीं धाम की आभा को और निखारने के लिए रंग बिरंगी लाइटों का भी प्रयोग किया गया है. ये लाइटें चांदनी रात में बाबा के नव्य भव्य धाम को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाएंगी.
बाबा विश्वनाथ धाम
बाबा विश्वनाथ धाम



दुल्हन की तरह सज रहा विश्वनाथ धाम, बेंगलुरु, चेन्नई मुम्बई से आए कारीगर
धाम को सजाने वाले कारिगर का कहना है कि भव्य परिसर उद्धाटन के बाद पहली बार इस तरीके से और विश्वनाथ धाम का श्रृंगार किया जा रहा है. यह अपने आप में खास है. जो भी यहां आ रहा है, वह बस इसे देखता ही जा रहा है. उन्होंने बताया कि धाम को सजाने में गुलाब, लिली और अन्य तरीके के फूलों का प्रयोग किया गया है. धाम को सजाने वाले लोग बेंगलुरु, चेन्नई, मुंबई, बनारस अलग-अलग स्थान से आए हैं. कल सुबह से काम लगा हुआ है, कल सुबह तक पूरा काम तैयार हो जाएगा.

अस्सी लाख के फूलों से सजाया जा रहा बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर
अस्सी लाख के फूलों से सजाया जा रहा बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर
स्वर्ग का द्वार बन गया है बाबा का दरबारश्रद्धालुओं का कहना है कि धाम को सजाया जा रहा है यही बात सुन कर के हम चले आए है.और वाकई धाम बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया गया है. कल तक लग रहा है कि बाबा का धाम स्वर्ग का द्वार बन जाएगा. ऐसा लग रहा है हमें काशी में साक्षात बाबा मिल गए हैं. इसके लिए हम सरकार को धन्यवाद देते हैं. बता दें कि कल देव दीपावली है.
बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगी श्रद्धालुओं की भीड़
बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगी श्रद्धालुओं की भीड़
ऐसे में विश्वनाथ धाम हर किसी को अपनी ओर खींच रहा है. कल देव दीपावली के मौके पर जब फूलों, इलेक्ट्रॉनिक झालरो के साथ घी के दीपक से बाबा का आंगन चमकेगा, तो निश्चित तौर पर हर किसी का मन सहज ही आकर्षित हो जाएगा.
बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगी श्रद्धालुओं की भीड़
बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगी श्रद्धालुओं की भीड़

इसे पढ़ें- देव दीपावली पर 21 लाख सितारों संग यूं दिखेगी काशी, जानें क्या क्या होगा खास

वाराणसी: देवताओं का स्वागत करने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब काशी में अभी से उमड़ने लगा है. यह श्रद्धालु नाथों के नाथ बाबा विश्वनाथ के दरबार में अपना शीश नवाने जा रहे हैं. यही वजह है कि बाबा विश्वनाथ के दरबार मे देव दीपावली से एक दिन पहले ही श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा है. श्रद्धालुओं के आगमन को को देखते हुए बाबा विश्वनाथ धाम को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है.

बता दें कि विश्वनाथ धाम को दुल्हन की तरह सजाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ का भी निर्देश है. सीएम के निर्देशन के मुताबिक, 80 लाख रुपये के फूलों से बाबा विश्वनाथ का धाम सजाया जा रहा है.

रंग-बिरंग फूलों से स्वर्ग की तरह सजा बाबा का दरबार
रंग-बिरंग फूलों से स्वर्ग की तरह सजा बाबा का दरबार
विश्वनाथ धाम के हर कोने को सजाया जा रहा है. यही नहीं धाम की आभा को और निखारने के लिए रंग बिरंगी लाइटों का भी प्रयोग किया गया है. ये लाइटें चांदनी रात में बाबा के नव्य भव्य धाम को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाएंगी.
बाबा विश्वनाथ धाम
बाबा विश्वनाथ धाम



दुल्हन की तरह सज रहा विश्वनाथ धाम, बेंगलुरु, चेन्नई मुम्बई से आए कारीगर
धाम को सजाने वाले कारिगर का कहना है कि भव्य परिसर उद्धाटन के बाद पहली बार इस तरीके से और विश्वनाथ धाम का श्रृंगार किया जा रहा है. यह अपने आप में खास है. जो भी यहां आ रहा है, वह बस इसे देखता ही जा रहा है. उन्होंने बताया कि धाम को सजाने में गुलाब, लिली और अन्य तरीके के फूलों का प्रयोग किया गया है. धाम को सजाने वाले लोग बेंगलुरु, चेन्नई, मुंबई, बनारस अलग-अलग स्थान से आए हैं. कल सुबह से काम लगा हुआ है, कल सुबह तक पूरा काम तैयार हो जाएगा.

अस्सी लाख के फूलों से सजाया जा रहा बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर
अस्सी लाख के फूलों से सजाया जा रहा बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर
स्वर्ग का द्वार बन गया है बाबा का दरबारश्रद्धालुओं का कहना है कि धाम को सजाया जा रहा है यही बात सुन कर के हम चले आए है.और वाकई धाम बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया गया है. कल तक लग रहा है कि बाबा का धाम स्वर्ग का द्वार बन जाएगा. ऐसा लग रहा है हमें काशी में साक्षात बाबा मिल गए हैं. इसके लिए हम सरकार को धन्यवाद देते हैं. बता दें कि कल देव दीपावली है.
बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगी श्रद्धालुओं की भीड़
बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगी श्रद्धालुओं की भीड़
ऐसे में विश्वनाथ धाम हर किसी को अपनी ओर खींच रहा है. कल देव दीपावली के मौके पर जब फूलों, इलेक्ट्रॉनिक झालरो के साथ घी के दीपक से बाबा का आंगन चमकेगा, तो निश्चित तौर पर हर किसी का मन सहज ही आकर्षित हो जाएगा.
बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगी श्रद्धालुओं की भीड़
बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगी श्रद्धालुओं की भीड़

इसे पढ़ें- देव दीपावली पर 21 लाख सितारों संग यूं दिखेगी काशी, जानें क्या क्या होगा खास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.