ETV Bharat / state

देव दीपावलीः कहीं महादेव की रंगोली तो कहीं दीयों से सजे हैं गंगा घाट - देव दीपावली 2019

देव दीपावली के शुरू होने से पहले ईटीवी भारत ने वाराणसी के अलग-अलग घाटों का जायजा लिया. इस महापर्व में काशी की जनता किस तरह से सहभागिता देकर इसे खास बनाने की तैयारी पूरी कर रही थी. देखिए पूरी रिपोर्ट...

देवा दीपावली की तैयारियां पूरी.
author img

By

Published : Nov 12, 2019, 7:09 PM IST

वाराणसी: देव दीपावली के पर्व को लेकर काशी में अब तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सूरज के अस्त होने के साथ ही काशी के घाट रोशनी से जगमगा उठेंगे. इस पर्व को काशी के लोग खुद का पर्व कहते हैं. यही वजह है कि काशी के घाटों को महिलाएं, पुरुष, बच्चे, वृद्ध हर कोई मिलकर अपने तरीके से सजाता है और इसकी बानगी काशी के अलग-अलग घाटों पर देखने को मिलती है.

देवा दीपावली की तैयारियां पूरी.

काशी के 84 घाटों की लंबी श्रृंखला दीयों की रोशनी से जगमगा उठेगी. इसे लेकर काशी के घाटो पर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. काशी के सबसे बड़े जन उत्सव में अभी से सभी की सहभागिता देखने को मिल रही है. इस महापर्व में हर उम्र के लोग हिस्सा ले रहे हैं. घाट पर रंगोली के जरिए महादेव की रंगोली तैयार की गई है. छात्र-छात्राएं कई दिनों की मेहनत के बाद अब इस देव दीपावली को अंतिम रुप दे चुके हैं.

वाराणसी: देव दीपावली के पर्व को लेकर काशी में अब तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सूरज के अस्त होने के साथ ही काशी के घाट रोशनी से जगमगा उठेंगे. इस पर्व को काशी के लोग खुद का पर्व कहते हैं. यही वजह है कि काशी के घाटों को महिलाएं, पुरुष, बच्चे, वृद्ध हर कोई मिलकर अपने तरीके से सजाता है और इसकी बानगी काशी के अलग-अलग घाटों पर देखने को मिलती है.

देवा दीपावली की तैयारियां पूरी.

काशी के 84 घाटों की लंबी श्रृंखला दीयों की रोशनी से जगमगा उठेगी. इसे लेकर काशी के घाटो पर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. काशी के सबसे बड़े जन उत्सव में अभी से सभी की सहभागिता देखने को मिल रही है. इस महापर्व में हर उम्र के लोग हिस्सा ले रहे हैं. घाट पर रंगोली के जरिए महादेव की रंगोली तैयार की गई है. छात्र-छात्राएं कई दिनों की मेहनत के बाद अब इस देव दीपावली को अंतिम रुप दे चुके हैं.

Intro:वाराणसी: देव दीपावली के पर्व को लेकर काशी में अब तैयारियां अंतिम चरण में हैं सूरज के अस्त होने के साथ ही काशी के घाटों की रोशनी से नहा जाएंगे जिसे लेकर अब इस महापर्व में हर कोई अपनी ताकत झोंक रहा है इस पर्व को काशी के लोग खुद का पर्व कहते हैं यही वजह है कि काशी के घाटों को महिलाएं पुरुष बच्चे वृद्ध हर कोई मिलकर अपने तरीके से सजाता है और इसकी बानगी काशी के अलग-अलग घाटों पर देखने को मिल रही है देव दीपावली के शुरू होने से पहले ईटीवी भारत ने वाराणसी के अलग-अलग घाटों का जायजा लिया और देखा इस महापर्व में काशी की जनता किस तरह से सहभागिता देकर इसे खास बनाने की तैयारी कर रही है.


Body:वीओ-01 काशी के 84 घाटो की लंबी श्रृंखला कुछ देर बाद दीयों की रोशनी से नहा जाएगी इसे लेकर काशी के घाटो पर तैयारियां जो शोर से आगे बढ़ रही है काशी के सबसे बड़े जन उत्सव में अभी से सभी की सहभागिता देखने को मिल रही है. काशी के इस महापर्व मैं हर उम्र के लोग बरसा का हिस्सा ले रहे हैं घाट ऊपर रंगोली के जरिए महादेव की अनुकृति सुकेश मेरे साथ दिया की रंगोली तैयार की जा रही है छात्र इसमें सबसे अदाएं इंटरेस्ट के साथ आगे आए हैं और कई दिनों की मेहनत के बाद अब इस तारीख को अंतिम रुप दे रहे हैं.


Conclusion:वीओ-02 घाटो पर रंगोली और दिनों के जरिए इसे एक अलग रुप देने की तैयारी कई दिनों से चलती है छात्र छात्राओं का गाना है कि कई दिनों की मेहनत के बाद हम इसे अपने तरीके से तैयार करते हैं डिजाइन इंटरनेट पर हो किताबों में देखते हैं और आज इसे अलग-अलग तरीके से सजाकर इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं.

वॉक थ्रू- गोपाल मिश्र
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.