वाराणसीः जनपद के पुलिस उपायुक्त काशी जोन (Deputy Commissioner of Police Kashi Zon) आरएस गौतम द्वारा नये वर्ष 2023 के आगमन एवं गंगा नदी में वर्तमान समय में हो रही नाव दुर्घटनाओं के संबंध में एक निर्देश जारी किया गया है. उन्होंने काशी जोन के अंतर्गत घाटों पर नाव संचालित करने वाले नाविकों एवं नाव मालिकों के साथ गुरुवार को एक बैठक की. जिसमें सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली, भेलूपुर, दशाश्वमेध एवं संबंधित प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारी सहित जल चौकी प्रभारी उपस्थित रहे. जहां पर नागरिकों की सुरक्षा और नावों से हो रही दुर्घटनाओं पर विशेष चर्चा की गई.
बता दें कि गुरुवार को पुलिस उपायुक्त काशी जोन आरएस गौतम ने बैठक के दौरान मौजूद समस्त नाविकों और नाव मालिकों को गंगा नदी में नाव संचालन के दौरान आवश्यक सुरक्षा उपकरण और यात्रियों के सुरक्षा प्रबंध हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये. पुलिस उपायुक्त ने नाविकों व नाव मालिकों से कहा कि नगर निगम द्वारा लाइसेंस में निर्गत क्षमता के अनुसार ही नाव में लोगों को बैठायेंगे. इसके अलावा अपने-अपने नाव की निर्धारित क्षमता का बोर्ड नावों पर लगायेंगे.
पुलिस उपायुक्त ने नाविकों से कहा कि नाव पर सुरक्षा के दृष्टि से सभी जीवन रक्षक उपकरण उपलब्ध रखेगें. इन जीवन रक्षक उपकरणों में लाईफ जैकेट, टार्च, रस्सा, लाउड हेलर आदि शामिल है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा कोई भी नाविक नशे की हालत में नाव का परिचालन नहीं करेगा. नाव पर किसी भी प्रकार का नशे का सामान नहीं रखेगा. ऐसा करने वाले नाविकों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी नाविक अपना-अपना पहचान पत्र साथ में रखेंगे. जिससे जांच के दौरान सभी नाविक अपना परिचय अधिकारियों को दिखा सकें.
पुलिस उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि यदि किसी नाव संचालक द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित नहीं किया जाता है. तो ऐसे नाविकों के विरूद्ध भी नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्रवाई की सुनिश्चित की जाएगी.
यह भी पढ़ें-काशी की गंगा आरती PM मोदी की मां के स्वस्थ होने के लिए रही समर्पित
बनारस में नावों पर नशा करने पर रोक, नाविकों को लाइफ जैकेट और ओवरलोडिंग का रखना होगा ध्यान - Police Kashi Zone meeting with sailors
पुलिस उपायुक्त काशी जोन (Deputy Commissioner of Police Kashi Zone) आरएस गौतम ने नावों पर हो रहे हादसों के बाद नए साल को लेकर नया दिशा निर्देश जारी किया है.
वाराणसीः जनपद के पुलिस उपायुक्त काशी जोन (Deputy Commissioner of Police Kashi Zon) आरएस गौतम द्वारा नये वर्ष 2023 के आगमन एवं गंगा नदी में वर्तमान समय में हो रही नाव दुर्घटनाओं के संबंध में एक निर्देश जारी किया गया है. उन्होंने काशी जोन के अंतर्गत घाटों पर नाव संचालित करने वाले नाविकों एवं नाव मालिकों के साथ गुरुवार को एक बैठक की. जिसमें सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली, भेलूपुर, दशाश्वमेध एवं संबंधित प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारी सहित जल चौकी प्रभारी उपस्थित रहे. जहां पर नागरिकों की सुरक्षा और नावों से हो रही दुर्घटनाओं पर विशेष चर्चा की गई.
बता दें कि गुरुवार को पुलिस उपायुक्त काशी जोन आरएस गौतम ने बैठक के दौरान मौजूद समस्त नाविकों और नाव मालिकों को गंगा नदी में नाव संचालन के दौरान आवश्यक सुरक्षा उपकरण और यात्रियों के सुरक्षा प्रबंध हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये. पुलिस उपायुक्त ने नाविकों व नाव मालिकों से कहा कि नगर निगम द्वारा लाइसेंस में निर्गत क्षमता के अनुसार ही नाव में लोगों को बैठायेंगे. इसके अलावा अपने-अपने नाव की निर्धारित क्षमता का बोर्ड नावों पर लगायेंगे.
पुलिस उपायुक्त ने नाविकों से कहा कि नाव पर सुरक्षा के दृष्टि से सभी जीवन रक्षक उपकरण उपलब्ध रखेगें. इन जीवन रक्षक उपकरणों में लाईफ जैकेट, टार्च, रस्सा, लाउड हेलर आदि शामिल है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा कोई भी नाविक नशे की हालत में नाव का परिचालन नहीं करेगा. नाव पर किसी भी प्रकार का नशे का सामान नहीं रखेगा. ऐसा करने वाले नाविकों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी नाविक अपना-अपना पहचान पत्र साथ में रखेंगे. जिससे जांच के दौरान सभी नाविक अपना परिचय अधिकारियों को दिखा सकें.
पुलिस उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि यदि किसी नाव संचालक द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित नहीं किया जाता है. तो ऐसे नाविकों के विरूद्ध भी नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्रवाई की सुनिश्चित की जाएगी.
यह भी पढ़ें-काशी की गंगा आरती PM मोदी की मां के स्वस्थ होने के लिए रही समर्पित