वाराणसी: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य वाराणसी में आयोजित गृह मंत्री अमित शाह की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने बैठक के बाद बनाई गई चुनावी रणनीति के बारे में मीडिया से बातचीत की. उन्होंने बताया कि 300 से ज्यादा सीटों पर जीत के लक्ष्य के साथ भारतीय जनता पार्टी चुनावी मैदान में उतरने जा रही है, वहीं, विपक्ष की हिंदुत्व पर विवादित बयान बाजी पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कांग्रेस को अगर भगवान श्रीराम से और हिंदुत्व से इतनी नफरत है तो सबसे पहले सोनिया, राहुल और प्रियंका अपने नाम से गांधी शब्द हटा लें. क्योंकि गांधी शब्द रखना और राम का विरोध करना यह गांधीजी के साथ हिंदू और राम का भी अपमान है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि बैठक में जीत का मंत्र यह दिया गया है कि भारत माता को विश्व गुरु के स्थान पर बैठाना है. उत्तर प्रदेश में बीजेपी की प्रचंड जीत जनता के आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं के परिश्रम से सुनिश्चित की जाएगी. अगर मैं कहूं कि प्रदेश में बीजेपी के टक्कर में कोई नहीं है तो यहां अहंकार की भाषा होगी, लेकिन मेरा यह मानना है कि जो भी हमारे टक्कर में खुद को मान रहे हैं. वह माने लेकिन हम जनता के आशीर्वाद से 300 से ज्यादा सीटें जीत रहे हैं.
'विवादित बयानों पर चुप क्यों है कांग्रेस'
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की किताब पर केशव मौर्य ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कांग्रेस की चुप्पी प्राइवेट लिमिटेड पार्टी यानी राहुल, सोनिया और प्रियंका गांधी यानी सारे डायरेक्टर क्यों चुप हैं. 'मंदिर में जाएंगे जनेऊ दिखाएंगे, पूजा करते दिखाई देंगे, मंदिर निर्माण पर जय श्री राम बोलेंगे, गांधी जी का नाम जपने वाले हे राम हे राम करते रहेंगे'. ऐसी स्थिति में कांग्रेस के नेता हिंदुत्व को आतंकवाद से जोड़ रहे हैं. उनके खिलाफ यदि कोई कार्रवाई कांग्रेस नहीं कर रही है तो यह कांग्रेस के चरित्र को उजागर करता है.
इसे भी पढे़ं- प्रयागराज को बाढ़ मुक्त कराने के लिए जल्द तैयार हो कार्य योजना- केशव प्रसाद मौर्य