वाराणसी: उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा (UP Deputy CM Dinesh Sharma) शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच रहे हैं. डिप्टी सीएम वाराणसी में राज्य सरकार के अधीन आने वाली यूनिवर्सिटीज के कुलपतियों संग बैठक करेंगे. इसके अलावा डिप्टी सीएम एजुकेशन को लेकर चलाए जा रहे सरकारी अभियानों संग कोविड के बाद स्कूलों के खुलने की समीक्षा भी करेंगे.
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के प्रोटोकॉल के मुताबिक उनका आगमन शनिवार सुबह लगभग 10 बजे वाराणसी में होगा. इसके बाद डिप्टी सीएम काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे. इसके बाद वह सर्किट हाउस पहुंचेंगे. यहां पर वह सुबह 11 बजे से लेकर 12 बजे तक महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, संस्कृत यूनिवर्सिटी के कुलपतियों के अलावा क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी मंडल के जिला विद्यालय निरीक्षकों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद वह मीडिया से भी बातचीत करेंगे.
उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा (Deputy Chief Minister Dinesh Sharma) का यह दौरा लगभग 8 घंटे का होगा. दर्शन-पूजन और बैठक के अलावा डिप्टी सीएम 5 सितंबर शिक्षक दिवस से पूर्व आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में भी शामिल होंगे. जिला प्रशासन को देर रात उप मुख्यमंत्री का प्रोटोकॉल मिला है. इसके बाद उनके आगमन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. लंबे वक्त के बाद उप मुख्यमंत्री का वाराणसी दौरा होने जा रहा है. एजुकेशन को लेकर किए जा रहे प्रयासों में कोई कमी न मिले, इसे लेकर अधिकारी देर रात तक परेशान नजर आए.
इसे भी पढ़ें-अयोध्या पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, विकास कार्यों का लिया जायजा