ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीनेशनः सुरक्षा के लिए 34 मजिस्ट्रेट तैनात

वाराणसी में कोरोना की वैक्सीन आ चुकी है. 16 जनवरी को जिले में कुल 6 स्थानों पर टीकाकरण किया जाएगा. जिले में रीजनल वैक्सीन सेंटर, जिला वैक्सीन स्टोर सहित 16 स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 34 मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है.

कोविड वैक्सीनेशन
कोविड वैक्सीनेशन
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 10:01 PM IST

वाराणसीः जिले में कोविड-19 टीकाकरण की वैक्सीन आ चुकी है. इसको लेकर 16 जनवरी को जिले में कुल 6 स्थानों पर टीकाकरण किया जाएगा. जिले में रीजनल वैक्सीन सेंटर, जिला वैक्सीन स्टोर सहित 16 कोल्ड चेन पॉइंट और सभी टीकाकरण केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए लेकर 34 मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गई है.

16 जनवरी को होना है टीकाकरण
जिले में 16 जनवरी को सुबह 10 बजे से टीकाकरण किया जाएगा. इसको लेकर सुबह 9 बजे तक सभी कर्मियों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है. इसको लेकर सभी मजिस्ट्रेट टीकाकरण केंद्रों पर वेटिंग रूम, टीकाकरण कक्ष, एएफआई इत्यादि की व्यवस्था को सुनिश्चित करेंगे. टीकाकरण के लिए फाइनल सूची में सम्मिलित सभी लोगों को 16 जनवरी को सुबह 9 बजे तक केंद्र पर उपस्थित होना अनिवार्य होगा.

टीम का किया गया है गठन
सीएमओ डॉक्टर वीबी सिंह ने बताया कि टीकाकरण के लिए टीम का गठन कर दिया गया है. सभी की ड्यूटी लगाई गई है. सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. उन्होंने बताया कि टीकाकरण के स्थान पर 3 रूम बनाए गए हैं. पहला वेटिंग रूम, दूसरा टीकाकरण कक्ष, तीसरा ऑब्जर्वेशन कक्ष. इन तीनों रूम में टीकाकरण की प्रक्रिया संचालित होगी. टीकाकरण में वही लोग शामिल होंगे, जिनका नाम पोर्टल में अपलोड है. उन्होंने बताया कि इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी.

वाराणसीः जिले में कोविड-19 टीकाकरण की वैक्सीन आ चुकी है. इसको लेकर 16 जनवरी को जिले में कुल 6 स्थानों पर टीकाकरण किया जाएगा. जिले में रीजनल वैक्सीन सेंटर, जिला वैक्सीन स्टोर सहित 16 कोल्ड चेन पॉइंट और सभी टीकाकरण केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए लेकर 34 मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गई है.

16 जनवरी को होना है टीकाकरण
जिले में 16 जनवरी को सुबह 10 बजे से टीकाकरण किया जाएगा. इसको लेकर सुबह 9 बजे तक सभी कर्मियों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है. इसको लेकर सभी मजिस्ट्रेट टीकाकरण केंद्रों पर वेटिंग रूम, टीकाकरण कक्ष, एएफआई इत्यादि की व्यवस्था को सुनिश्चित करेंगे. टीकाकरण के लिए फाइनल सूची में सम्मिलित सभी लोगों को 16 जनवरी को सुबह 9 बजे तक केंद्र पर उपस्थित होना अनिवार्य होगा.

टीम का किया गया है गठन
सीएमओ डॉक्टर वीबी सिंह ने बताया कि टीकाकरण के लिए टीम का गठन कर दिया गया है. सभी की ड्यूटी लगाई गई है. सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. उन्होंने बताया कि टीकाकरण के स्थान पर 3 रूम बनाए गए हैं. पहला वेटिंग रूम, दूसरा टीकाकरण कक्ष, तीसरा ऑब्जर्वेशन कक्ष. इन तीनों रूम में टीकाकरण की प्रक्रिया संचालित होगी. टीकाकरण में वही लोग शामिल होंगे, जिनका नाम पोर्टल में अपलोड है. उन्होंने बताया कि इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.