वाराणसीः गुरुवार को जिले के न्यायालय में दी सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवपूजन सिंह गौतम के नेतृत्व में हजारों वकील वीडीए प्रशासन के खिलाफ एकत्र हुए. वकीलों का आरोप है कि न्यायालय के एक अधिवक्ता राम प्रकाश के मकान को वीडीए ने ढहा दिया.
वकीलों ने वीडीए की इस कार्रवाई को बेहद ही शर्मनाक कार्रवाई के रूप में बताया. साथ ही अधिवक्ताओं का कहना था कि जिस तरीके से यह कार्रवाई प्रशासन द्वारा की जा रही है वह कहीं न कहीं प्रशासन की छवि को धूमिल कर रही है.
अधिवक्ता का मकान बनवाने की मांग
प्रदर्शनकारी वकीलों ने कहा कि अगर वीडीए जल्द अधिवक्ता का मकान बनवाकर नहीं देता है तो यह आंदोलन और भी आगे जाएगा. इस दौरान प्रदर्शनकारी वकीलों ने वीडीए प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं वकीलों की हड़ताल के चलते कामकाज के सिलसिले में न्यायालय पहुंचे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
इसे भी पढ़ें- BHU में प्रदर्शनकारी छात्रों के समर्थन में उतरे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद