वाराणसी: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर प्रदेश में सरगर्मी बढ़ती जा रही है. 7वें चरण में 7 मार्च को वाराणसी में मतदान होना है. पीएम नरेंद्र मोदी 3-5 मार्च को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रहेंगे. पीएम बीजेपी के लिए जनता को साधने का काम करेंगे. दूसरी तरफ दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल भी 24 फरवरी को पीएम मोदी के गढ़ वाराणसी में रहेंगे. इस दौरान वह विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में डोर-टू-डोर प्रचार और रैली करेंगे.
आप ने अपने शीर्ष नेताओं और स्टार प्रचारकों को वाराणसी में उतार दिया है. इसी के तहत आप संयोजक और दिल्ली सीएम केजरीवाल 24 फरवरी को वाराणसी के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पदयात्रा और जन सभा करेंगे. इसके साथ ही सीएम पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की जनता से अपील करेंगे.
प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह ने बताया कि अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह के आगामी बनारस के दौरे को लेकर बैठक हुई. बैठक में चुनाव प्रभारी अभिनव के नेतृत्व में कचहरी स्थित उत्तरी विधानसभा के कार्यालय में तैयारी को लेकर चर्चा हुई. इसमें उपस्थित प्रदेश और जिला के कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों को कार्यक्रम सफल कराने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गईं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप