ETV Bharat / state

वाराणसी व्यापार मंडल ने नगर आयुक्त से की मुलाकात, समस्याओं को लेकर सौंपा पत्र - वाराणसी समाचार

यूपी के वाराणसी में गर आयुक्त गौरांग राठी से व्यापारियों ने मुलाकात की. इस दौरान व्यापारियों ने पत्र सौंपकर समस्याओं को दूर करने की गुहार लगाई. व्यापारियों से मुलाकात में नगर आयुक्त ने उन्हें समस्याएं दूर कराने का आश्वासन दिया.

वाराणसी व्यापार मंडल ने नगर आयुक्त से की मुलाकात
वाराणसी व्यापार मंडल ने नगर आयुक्त से की मुलाकात
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 3:24 PM IST

वाराणसी: जिले के टाउन हॉल के विस्थापितों को पुनर्स्थापित करने सहित अन्य जन समस्याओं को लेकर वाराणसी व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को नगर आयुक्त गौरांग राठी मुलाकात कर समस्याओं से संबंधित पत्र सौंपा. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त से इन समस्याओं को दूर करने की मांग की. मुलाकात के दौरान नगर आयुक्त ने उन्हें समस्याएं दूर कराने का आश्वासन दिया.


व्यापारियों की समस्याओं का जल्द हो समाधान
मुलाकात को लेकर वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने बताया कि आज सभी व्यापारियों ने नगर आयुक्त से मुलाकात कर मांग की है कि टाउन हॉल से विस्थापित किए जा रहे दुकानदारों को दुकानें आवंटित की जाए. साथ ही निगम द्वारा दुकानों के हस्तांतरण पर लगी रोक को हटाया जाए. उन्होंने बताया कि मूल आवंटी, जिनको नगर निगम में दुकानें आवंटित हुई थीं उनके वारिस अपना नाम नगर निगम में दर्ज नहीं करवा पा रहे हैं. जिससे टाउन हॉल के कई वर्तमान व्यापारियों को समस्याएं पेश आ रही हैं. उन्होंने कहा कि सड़क में जगह-जगह जल निगम की लापरवाही से पानी लीकेज और सड़क की टूट-फूट से दिक्कतें बढ़ रही हैं. जिससे व्यापार पर असर तो पड़ ही रहा है. साथ ही महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

53 दुकानदारों को अलॉट की जाएंगी दुकान
अजीत सिंह बग्गा ने बताया कि मुलाकात के दौरान नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया है कि टाउन हॉल के सभी 53 दुकानदारों को स्थाई तौर पर दुकानें अलॉट की जाएंगी. जिसके बारे में आदेश जारी कर दिया गया है. जल्द ही सभी व्यवसायियों के साथ एक मीटिंग कर उनके साथ आवंटन प्रक्रिया को पूर्ण करवाया जाएगा. वहीं सिंधोरा रोड की समस्या के बारे में उन्होंने कहा कि वह उनके व्यक्तिगत संज्ञान में है. पानी की पाइप लाइन शिफ्ट करने और स्ट्रोम वाटरलाइन को ठीक करने के लिए बजट जारी हो चुका है. सड़क के गड्ढों को तुरंत प्रभाव से बनवाने की प्रक्रिया चालू की जाएगी. पानी की लाइन ठीक करने के बाद सड़क की मरम्मत करा दी जाएगी.

वाराणसी: जिले के टाउन हॉल के विस्थापितों को पुनर्स्थापित करने सहित अन्य जन समस्याओं को लेकर वाराणसी व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को नगर आयुक्त गौरांग राठी मुलाकात कर समस्याओं से संबंधित पत्र सौंपा. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त से इन समस्याओं को दूर करने की मांग की. मुलाकात के दौरान नगर आयुक्त ने उन्हें समस्याएं दूर कराने का आश्वासन दिया.


व्यापारियों की समस्याओं का जल्द हो समाधान
मुलाकात को लेकर वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने बताया कि आज सभी व्यापारियों ने नगर आयुक्त से मुलाकात कर मांग की है कि टाउन हॉल से विस्थापित किए जा रहे दुकानदारों को दुकानें आवंटित की जाए. साथ ही निगम द्वारा दुकानों के हस्तांतरण पर लगी रोक को हटाया जाए. उन्होंने बताया कि मूल आवंटी, जिनको नगर निगम में दुकानें आवंटित हुई थीं उनके वारिस अपना नाम नगर निगम में दर्ज नहीं करवा पा रहे हैं. जिससे टाउन हॉल के कई वर्तमान व्यापारियों को समस्याएं पेश आ रही हैं. उन्होंने कहा कि सड़क में जगह-जगह जल निगम की लापरवाही से पानी लीकेज और सड़क की टूट-फूट से दिक्कतें बढ़ रही हैं. जिससे व्यापार पर असर तो पड़ ही रहा है. साथ ही महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

53 दुकानदारों को अलॉट की जाएंगी दुकान
अजीत सिंह बग्गा ने बताया कि मुलाकात के दौरान नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया है कि टाउन हॉल के सभी 53 दुकानदारों को स्थाई तौर पर दुकानें अलॉट की जाएंगी. जिसके बारे में आदेश जारी कर दिया गया है. जल्द ही सभी व्यवसायियों के साथ एक मीटिंग कर उनके साथ आवंटन प्रक्रिया को पूर्ण करवाया जाएगा. वहीं सिंधोरा रोड की समस्या के बारे में उन्होंने कहा कि वह उनके व्यक्तिगत संज्ञान में है. पानी की पाइप लाइन शिफ्ट करने और स्ट्रोम वाटरलाइन को ठीक करने के लिए बजट जारी हो चुका है. सड़क के गड्ढों को तुरंत प्रभाव से बनवाने की प्रक्रिया चालू की जाएगी. पानी की लाइन ठीक करने के बाद सड़क की मरम्मत करा दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.