वाराणसी: कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर की तरफ से लिखी गई किताब में कसाब को हिन्दू आतंकवादी की तरह पेश किए जाने की साजिश की बात पर कन्नी काट ली, लेकिन पठानकोट हमले में बीजेपी को घेरने से नहीं चूके.
'जो कांग्रेस ने 70 सालों में नहीं किया, वो बीजेपी ने कर दिखाया'
पूर्व केंद्रीय मंत्री दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आईएसआई को भारत में प्रवेश करवाने वाली बीजेपी थी, जिसने पठानकोट में हमले के सबूत को दिखाने के लिए आईएसआई को देश में प्रवेश करवाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ये 70 सालो में जो नहीं किया, वह बीजेपी ने करके आईएसआई को भारत की पवित्र भूमि पर आने की अनुमति प्रदान कर किया.
'गलत चीजों को भी लोगों पर थोप रही सरकार'
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ गलत फैसले लेकर सरकार गलत चीजों को भी लोगों पर थोपना चाह रही है. शाहीन बाग के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. लगातार पूरे देश में सरकार की तरफ से लागू किए जाने वाले नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) को लेकर हंगामा मचा है, लेकिन सरकार अपने हिसाब से चीजें कर रही है.
उत्तराखंड सरकार पर बोला हमला
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने उत्तराखंड सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि एससी एसटी के आरक्षण को समाप्त करने के लिए सरकार ने कोर्ट में हलफनामा दिया है. इस बात से ये साबित होता है कि केंद्र और प्रदेश सरकार दलित विरोधी है. उन्होंने कहा कि सरकार इस तरह की चीजें करके कुछ लोगों को फायदा पहुंचाना चाहती है.
ये भी पढ़ें: वाराणसी: अंतरराष्ट्रीय ध्रुपद मेला का हुआ आगाज, 1975 में हुई थी शुरुआत