वाराणसी: कोरोना संक्रमण के कारण हवाई यात्रा करने वाले लोगों में काफी कमी देखी जा रही है. यात्रियों के कम होने के कारण कई हवाई उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. दिवाली के मद्देनजर भी यात्रियों की संख्या में भारी मात्रा में गिरावट दर्ज होने के बाद हवाई उड़ानों की दरों में भी कमी आई है. इसके बावजूद भी यात्री नहीं पहुंच रहे हैं.
पाबंदी हटने के बाद भी नहीं पहुंच रहे यात्री
एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि कोरोना के कारण पैसेंजर काफी कम हुए है और अब यात्री अन्य स्थानों पर जाने से कतरा रहे है. लोगों के मन में अभी भी कोरोना का भय बना हुआ है.
किराये में आई कमी
दिवाली के समय में आम तौर पर वाराणसी से हैदराबाद का किराया 8 हजार से 12 हजार तक हो जाता था, मगर इस बार किराया 5 हजार से 8 हजार है. इसके बाद भी यात्री नहीं आ रहे हैं. वहीं वाराणसी से नई दिल्ली का किराया भी घटाकर 4 हजार से 5500 रुपये कर दिया गया है.
यात्रियों की संख्या में कमी के कारण पटना का किराया 3 हजार और मुंबई जाने वाले यात्रियों का किराया 5 से 10 हजार के करीब है, जो कि पिछले साल के मुकाबले काफी कम है.