वाराणसीः जनपद के कपसेठी थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब इलाके में एक युवक का शव पेड़ से झूलता मिला. घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मिर्जापुर का रहने वाला था युवक
कपसेठी थाना क्षेत्र के बनकट गांव में सोमवार की सुबह शीशम के पेड़ से एक युवक का शव झूलता मिला. युवक की पहचान रवि पटेल (30) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक मिर्जापुर के रामापुर गांव का रहने वाला था. रवि शादी समारोह में वेटर का कार्य करता था. वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. हालांकि अभी तक मौत होने के कारणों का पता नहीं लग सका है.
वेटर का काम करता था युवक
बता दें कि मिर्जापुर निवासी प्रभु नारायण पटेल का पुत्र रवि पटेल ने आईटीआई की पढ़ाई की हुई. वह शादी समारोह में वेटर का काम करता था. बताया जा रहा है कि रविवार की शाम भी वह घर से शादी में वेटर का काम करने की बात कहकर निकला था.