वाराणसी: इस बार देव दीपावली को यादगार बनाने के लिए वाराणसी प्रशासन भव्य आयोजन कर रहा है. पिछली बार जहां पांच लाख दीपों से घाटों को प्रकाशमान किया गया था. वहीं इस बार दीपों की संख्या दोगुनी करने की योजना है, जो घाटों की शोभा बढ़ाएंगे. काशी के 84 घाटों पर दीपों को जलाया जाएगा. कोई घाट छूटे नहीं, इसके लिए समितियों से वार्ता कर उन्हें दीया, तेल और बाती उपलब्ध करायी जाएगी.
घाट और चौराहों पर लाइटों से सजावट
काशी के राजघाट पर लेजर शो का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. शो के जरिए भगवान शिव की नगरी काशी में शिव की महिमा का चित्रण प्रस्तुत किया जाएगा. सभी घाट और चौराहों पर लाइटों से भव्य सजावट की जाएगी. शासन के आदेश के बाद पूरे शहर में उत्सव जैसा वातावरण बनाने की तैयारी की जा रही है.
पर्यटन अधिकारी कीर्तिमान श्रीवास्तव ने कहा कि पर्यटन विभाग गतवर्ष तेल, दीये और बाती का वितरण देव दीपावली समितियों को करता आ रहा है. इस बार भी सभी को तेल, दीये और बाती का वितरण किया जाएगा. गंगा के उस पार भी लाइटिंग और दीपों को जलाकर लेजर शो का भी आयोजन किया जाएगा. वहीं कल्चरल प्रोग्राम के लिए सांस्कृतिक विभाग को निर्देश दिए गए है.
पर्यटन की दृष्टि से भी होटल मालिकों को काफी उम्मीदें हैं कि कोरोना काल में पर्यटन का काफी नुकसान हुआ है, लेकिन इस देव दीपावली पर होटलों के मालिकों को उम्मीद है कि उनके व्यवसाय में इजाफा होगा.