सुलतानपुर : जिले के एक आर्थो सर्जन पर महिला के टूटे पैर के स्थान पर सही पैर का ऑपरेशन करने का आरोप लगा है. परिजनों ने लापरावाही का आरोप लगाकर अस्पताल में हंगामा किया. पुलिस से भी शिकायत की. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं अस्पताल प्रशासन ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है.
प्रतापगढ़ के कंधई थाना अंतर्गत सिकरी कानुपुर निवासी गणेश कुमार प्रजापति का आरोप है कि उनकी 65 वर्षीय मां के पैर में चोट लगी थी. इसकी वजह से वह चल-फिर नहीं पा रहीं थीं. गुरुवार को वह अपनी मां को लेकर कोतवाली नगर स्थित गोलाघाट पर सुल्तानपुर हॉस्पिटल में पहुंचे.
गणेश का आरोप है कि डॉक्टर ने बाएं पैर में फ्रैक्चर बताया. एक्सरे भी करवाया. इसके बाद ऑपरेशन करने की बात कही. थोड़े समय बाद डॉक्टर मां को ऑपरेशन थिएटर में लेकर गए और कुछ देर बाद बाहर लाए तो हमने देखा कि मां के बाएं पैर का ऑपरेशन न करके उनके दाहिने पैर का ऑपरेशन कर दिया गया है.
इस पर हम लोगों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया. गलत ऑपरेशन से मां का जीवन बर्बाद हो गया. कोतवाली नगर में गणेश की ओर से मामले की तहरीर दी गई है. उधर हंगामे के बाद आरोपी चिकित्सक अंडर ग्राउंड हो गए. उन्होंने मीडिया से भी बात करने से इंकार कर दिया.
वहीं हॉस्पिटल के प्रशासक डॉ. आशुतोष श्रीवास्तव ने बताया कि ऑपरेशन बिल्कुल सही हुआ है. बाएं पैर में महिला की पटेला बोन टूट गई थी, जिसे हम लोग कटोरी कहते हैं. दाहिने पैर में सूजन थी और खून जमा हुआ था. पहले हम लोग ने दाहिने पैर में ड्रेन किया उसके बाद बाएं पैर का ऑपरेशन किया गया.
यह भी पढ़ें : प्रसव के बाद महिला की मौत, परिजनों का हंगामा, लगाया जाम, बोले- डॉक्टर मना रहीं थीं शादी की सालगिरह