वाराणसी: नगर निगम वाराणसी के फेसबुक पेज को शनिवार सुबह को हैकर्स ने अपना निशाना बनाया था. जिसके बाद हड़कंप मच गया था. क्योंकि, हैकर्स ने नगर निगम के पेज पर एक के बाद एक अश्लील वीडियो पोस्ट करने शुरू कर दिए थे. वहीं, फेसबुक पेज पर नगर निगम की तरफ से कोई एक्टिविटी संचालित ही नहीं हो पा रही थी. वहीं, जो नगर निगम कर्मचारी इसके एडमिन थे वो भी पेज पर कोई काम नहीं कर पा रहे थे. इसके बाद इसकी लिखित शिकायत साइबर सेल और संबंधित थाने में की गई. जांच शुरू हुई, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली. 24 घंटे बीतने के बाद भी फेसबुक पेज बहाल नहीं हो सका. लगभग 30 घंटे बीतने के बाद फेसबुक पेज को हैकर्स के चंगुल से निकाला जा सका.
विदेश में बैठे है हैकर्स: गौरतलब है कि नगर निगम का फेसबुक पेज बहाल होने के 2 दिन बाद भी हैकर्स का नहीं चल सका है. हालांकि, शुरुआती जांच में सामने आया है कि हैकर्स की प्रोफाइल इंडिया से संचालित नहीं हो रही है. बल्कि विदेश से इसे ऑपरेट किया जा रहा है. इस पूरे मसले के बाद नगर आयुक्त शिपू गिरी ने 4 सदस्यीय जांच कमेटी गठित की और एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट मांगी है. इसी के साथ हैकर्स को चिन्हित करने के लिए भी कहा गया है. वहीं, नगर आयुक्त ने नगर निगम की आईटी सेल टीम को भी जिम्मेदारी दी है कि वह अपने स्तर पर इस मामले की जांच कर पता लगाए कि आखिर यह काम हुआ कैसे?
दो हैकर्स की हुई पहचान: साइबर सेल टीम के डीसीपी अमित कुमार और एडीसीपी सर्वानंद लगातार अपनी टीम के साथ हैकर तक पहुंचने में जुटे हुए हैं. लेकिन अभी तक कुछ खास हाथ नहीं लगा है. जानकारी के मुताबिक अब तक की जांच में बस यह बात सामने आई है कि हैकर्स इंडिया में नहीं बल्कि किसी विदेश में बैठकर यह काम कर रहे हैं. पहले हैकर की पहचान Ewin sihombink और दूसरे हैकर की पहचान j- Paul cagas के रूप में हुई है. इन दोनों हैकर के बारे में अब तक बहुत ज्यादा जानकारी न ही साइबर सेल टीम लगा पा रही है और न ही नगर निगम की डिजिटल टीम के हाथ कुछ लगा है.
ये है खास जानकारी: 1 हैकर के द्वारा 24 जून को और दूसरे के द्वारा 19 जून को नगर निगम के फेसबुक को हैक किया गया था. इसके अलावा अलग-अलग नामों से 26 मई, 29 मई और 14 जून को भी हैकर्स ने नगर निगम के फेसबुक पेज को हैक करने की कोशिश की थी. हालांकि, उस वक्त हैकर्स को कामयाबी नहीं मिली. लेकिन, 19 जून और 24 जून को अलग-अलग हैकर्स ने वाराणसी नगर निगम फेसबुक पेज को हैक कर लिया. इसके बाद हैकर्स अपने मन मुताबिक फेसबुक पेज को संचालित करते हुए एक्टिविटी करने लगे.
पहले भी हुए पेज हैक: सरकारी विभाग और अफसरों के साथ फेसबुक पेज के हैक होने का यह कोई पहला मामला नहीं है. 15 मई 2022 को वाराणसी के तत्कालीन जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा और तत्कालीन कमिश्नर दीपक अग्रवाल के नाम पर भी हैकर्स ने फर्जी प्रोफाइल बनाकर पैसे की डिमांड शुरू कर दी थी. हद तो तब हो गई जब जिलाधिकारी वाराणसी की फेसबुक और व्हाट्सएप डीपी लगा कर कमिश्नर दीपक अग्रवाल से ही पैसे की मांग कर ली गई. इसके बाद हड़कंप मचा, लेकिन इस मामले में अब तक यह पता ही नहीं लगा कि यह काम किया किसने था.
हालांकि, इस बारे में नगर निगम के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर संदीप श्रीवास्तव का कहना है कि नगर निगम की साइबर सेल टीम और पुलिस विभाग की टीम इस पूरे मामले की जांच कर रही है. हैकर्स कहां के हैं और कैसे FB प्रोफाइल को हैक किया गया इसके लिए जांच की जा रही है. नगर निगम अपने फेसबुक पेज को और भी मजबूत करने के लिए तकनीकी टीम की मदद ले रहा है, ताकि भविष्य में ऐसी चीजें ना हो सकें.