वाराणसी: जिले में बीती 14 जुलाई 2023 को सारनाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलमापुर मोड़ के पास ट्रांसपोर्टर की हत्या के मामले में पुलिस ने दो शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों ने ट्रांसपोर्टर व्यवसायी राजकुमार यादव को शूट करने के लिए सुपारी ली थी. जिसमे इन्हें एडवांस में 10 हजार रुपये मिले थे. इन दोनों अभियुक्तों के नाम जालंधर साहनी और मोहम्मद अहमद है. दोनों आरोपियों का बड़ा आपराधिक इतिहास रहा है. इनमें जालंधर साहनी हत्या के मामले में 17 वर्ष की सजा काट कर आया था. उसके बाद भी उसने अपराध का ही रास्ता चुना.
डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार ने बताया कि दिनांक 14 जुलाई को ट्रांसपोर्टर राजकुमार यादव को अज्ञात शूटरों द्वारा तिलमापुर मोड़ के पास गोली मारकर घायल कर दिया गया था. दो दिन बाद बीएचयू ट्रामा सेंटर में उनकी मृत्यु हो गई थी. इस संबंध में लिखित प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना सारनाथ में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले में दो अभियुक्त पहले भी जेल जा चुके हैं. वहीं जिन शूटरों के जरिए हत्या करवाई गई थी, उन शूटरों में दो को गिरफ्तार किया गया है. राजकुमार यादव की अपने भाई से किसी पारिवारिक वजह से दुश्मनी थी. जिसमे उसका भाई जो गाजीपुर जेल में बंद है, उसने अपने किसी साथी के जरिए इस पूरे प्रकरण को अंजाम दिया था.
इसे भी पढ़े-गोतस्करों और पुलिस के बीच जमकर चली गोली, सिपाही और 15 इनामी गोतस्कर घायल
डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए दोनों शूटर जालंधर साहनी हत्या के एक मामले में 17 साल के आजीवन कारावास की सजा काट चुके है. वहीं मोहम्मद अहमद के विरूद्ध भी विभिन्न जिलों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है. पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग काम के सिलसिले में यहां आए थे. लगभग 3 महीने पहले, धर्मेन्द्र मौर्या नाम के एक व्यक्ति के कहने पर हम लोगों ने अपने साथियों के साथ मिलकर वाराणसी के ही एक व्यक्ति राजकुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी. डीसीपी अमित कुमार ने कहा कि इन शूटरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा.
यह भी पढ़े-ऑनलाइन चाकू मंगवाकर चचेरे भाई को उतारा मौत के घाट, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान