ETV Bharat / state

बदमाशों ने रिकवरी एजेंट को मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी - अमौलिया गांव में युवक को मारी गोली

वाराणसी के एक गांव में बदमाशों ने रिकवरी एजेंट को गोली मार दी. परिजनों ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, पुलिस ने टीम का गठन कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 1, 2023, 10:08 PM IST

वाराणसी: जनपद चोलापुर के अमौलिया गांव में गुरूवार रात एक रिकवरी एजेंट को नकाबपोश बदमाशों ने गोली मार दी. गोली लगने के बाद घायल युवक ने अपने परिजनों को सूचना दी. जानकारी मिलते ही चोलापुर पुलिस और डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

चोलापुर अमौलिया गांव निवासी छोटेलाल यादव का बेटा बृजेश यादव (26) सिगरा स्थित एक फाइनेंस कंपनी में रिकवरी एजेंट है. बृजेश के मुताबिक रोज की भांति वह गुरुवार को काम करके घर लौट रहा था. वह अपने गांव से पहले बाइक रोककर शौच करने गया. जैसे ही वह बाइक के पास पहुंचा तो पहले से घात लगाए बैठे नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने फायर झोंक दिया. बदमाशों की गोली बृजेश की पीठ पर लगी और वह बाइक छोड़कर गांव की ओर भागा. इसी बीच बृजेश ने कॉल करके परिजनों को जानकारी दी. सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और परिजन मौके पर पहुंचे. बृजेश को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी होने पर क्षेत्र में हड़कम्प मच गया. मौके पर चोलापुर पुलिस के साथ आलाधिकारी भी पहुंचे.

घटना के बारे में डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार ने बताया कि अमौलिया गांव निवासी बृजेश यादव को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारी दी है, जो उनके पीठ में लगी है. बृजेश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, घटना के अनावरण के लिए एसीपी और थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीमें गठित कर दी गई है. साक्ष्य संकलन और घटना में शामिल लोगों का पता लगाया जा रहा है. जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे.

यह भी पढे़ं: प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी की चाकुओं से गोदकर की हत्या, गांव के बाहर घात लगाकर बैठे थे

वाराणसी: जनपद चोलापुर के अमौलिया गांव में गुरूवार रात एक रिकवरी एजेंट को नकाबपोश बदमाशों ने गोली मार दी. गोली लगने के बाद घायल युवक ने अपने परिजनों को सूचना दी. जानकारी मिलते ही चोलापुर पुलिस और डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

चोलापुर अमौलिया गांव निवासी छोटेलाल यादव का बेटा बृजेश यादव (26) सिगरा स्थित एक फाइनेंस कंपनी में रिकवरी एजेंट है. बृजेश के मुताबिक रोज की भांति वह गुरुवार को काम करके घर लौट रहा था. वह अपने गांव से पहले बाइक रोककर शौच करने गया. जैसे ही वह बाइक के पास पहुंचा तो पहले से घात लगाए बैठे नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने फायर झोंक दिया. बदमाशों की गोली बृजेश की पीठ पर लगी और वह बाइक छोड़कर गांव की ओर भागा. इसी बीच बृजेश ने कॉल करके परिजनों को जानकारी दी. सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और परिजन मौके पर पहुंचे. बृजेश को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी होने पर क्षेत्र में हड़कम्प मच गया. मौके पर चोलापुर पुलिस के साथ आलाधिकारी भी पहुंचे.

घटना के बारे में डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार ने बताया कि अमौलिया गांव निवासी बृजेश यादव को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारी दी है, जो उनके पीठ में लगी है. बृजेश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, घटना के अनावरण के लिए एसीपी और थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीमें गठित कर दी गई है. साक्ष्य संकलन और घटना में शामिल लोगों का पता लगाया जा रहा है. जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे.

यह भी पढे़ं: प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी की चाकुओं से गोदकर की हत्या, गांव के बाहर घात लगाकर बैठे थे

यह भी पढे़ं: भाई ने छोटे भाई की चाकू से गोदकर बेरहेमी से की हत्या, मामूली विवाद पर उठाया ये कदम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.