वाराणसी: जनपद के बड़ागांव क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर में पैसे की बात को लेकर बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी. मृतक के चचेरे भाई के तहरीर पर पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है.
-
पैसे की बात को लेकर अपने पिता की हत्या कर साक्ष्य को मिटाने हेतु लाश को जला देने का प्रयास करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी तथा निशानदेही पर आलाकत्ल व रक्तरंजित टी-शर्ट की बरामदगी पर @DcpGomti की बाईट।
— DCP Gomti Zone VNS (@DcpGomti) August 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
.@Uppolice
.@varanasipolice pic.twitter.com/ZxwJYUBfnu
">पैसे की बात को लेकर अपने पिता की हत्या कर साक्ष्य को मिटाने हेतु लाश को जला देने का प्रयास करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी तथा निशानदेही पर आलाकत्ल व रक्तरंजित टी-शर्ट की बरामदगी पर @DcpGomti की बाईट।
— DCP Gomti Zone VNS (@DcpGomti) August 7, 2023
.@Uppolice
.@varanasipolice pic.twitter.com/ZxwJYUBfnuपैसे की बात को लेकर अपने पिता की हत्या कर साक्ष्य को मिटाने हेतु लाश को जला देने का प्रयास करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी तथा निशानदेही पर आलाकत्ल व रक्तरंजित टी-शर्ट की बरामदगी पर @DcpGomti की बाईट।
— DCP Gomti Zone VNS (@DcpGomti) August 7, 2023
.@Uppolice
.@varanasipolice pic.twitter.com/ZxwJYUBfnu
डीसीपी विक्रांत वीर गोमती जोन ने बताया कि रविवार सुबह सूचना मिली की रामजी सरोज की हत्या कर शव को जला दिया गया है. घटना में रामजी सरोज के बेटे राजकुमार सरोज का नाम प्रकाश में आया है. सोमवार को पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है. डीसीपी ने बताया कि आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि रविवार की सुबह अपने पिता रामजी सरोज से पैसे की मांग को लेकर दोनों में कहासुनी हो गयी थी. इसी बात को लेकर पास में रखे फावड़े से वार कर उसने पिता की हत्या कर दी. इसके बाद पिता की लाश को ट्यूबेल पर रखे भूसा और लकड़ी की मदद से जलाने का प्रयास भी किया.
यह भी पढ़े-आजमगढ़ की घटना के विरोध में आठ अगस्त को बंद रहेंगे राजधानी और यूपी के सभी स्कूल