ETV Bharat / state

शारजाह से छिपा कर लाए थे 1.39 करोड़ का सोना, कस्टम की टीम ने एअरपोर्ट पर पकड़ा - gold smuggling at varanasi airport

वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम टीम ने दो यात्रियों के पास एक किलो से अधिक सोना बरामद किया, जिसे जब्त कर लिया गया. इनमें से एक यात्री बिहार का निवासी है.

crime news Varanasi
crime news Varanasi
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 23, 2023, 1:41 PM IST

वाराणसी: लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोना मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. पिछले दिनों एक यात्री के पास से कस्टम टीम ने लाखों रुपये का सोना बरामद किया था. इसके बाद सोमवार की रात में कस्टम की टीम ने शारजाह से वाराणसी पहुंचे दो यात्रियों के पास से लगभग एक करोड़ 39 लाख रुपये का सोना बरामद किया.

गौरतलब है कि लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय विमान संचालित होते हैं. सोमवार को रात शारजाह से आने वाले इंटरनेशनल विमान आईएक्स 184 से वाराणसी पहुंचे यात्रियों की मुख्य टर्मिनल भवन में जांच-पड़ताल की जा रही थी. इस दौरान दो यात्रियों के पास से चेंकिग के दौरान एक्स-रे मशीन से गुजरने के दौरान सोना होने की जानकारी हुई. इसके बाद कस्टम विभाग की टीम ने दोनों यात्रियों से इसके बार में पूछताछ की तो उन्होंने ऐसी किसी भी बात से इंकार किया. शक गहराने पर टीम ने उन्हें रोक कर और गंभीरता से जांच की.

दोनों यात्रियों के सामानों को खोलकर देखा गया, तो बाराबंकी के मोहम्मद कयास नाम के यात्री के बैग में पास्ता मेकर रखा मिला, जिसके मशीन में 920 ग्राम सोना छुपा कर रखा गया था. टीम ने उसे बरामद कर लिया. बरामद सोने की कीमत 54 लाख रुपये आंकी गई. वहीं, भोजपुर (बिहार) के रहने वाले राम बहादुर पासवान के बाग से मिक्सर ग्राइंडर मिला. इसके अंदर 1 किलो से अधिक सोना छिपा कर रखा गया था. इसकी कीमत 85 लाख रुपये बताई गई. सोना बरामद करने के बाद कस्टम की टीम ने इसे जब्त कर लिया और दोनों यात्रियों को हिरासत में ले लिया. फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः अलीगढ़ के लड्डू गोपाल की मूर्तियों की विदेश में बढ़ी मांग, 1000 करोड़ का व्यापार

वाराणसी: लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोना मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. पिछले दिनों एक यात्री के पास से कस्टम टीम ने लाखों रुपये का सोना बरामद किया था. इसके बाद सोमवार की रात में कस्टम की टीम ने शारजाह से वाराणसी पहुंचे दो यात्रियों के पास से लगभग एक करोड़ 39 लाख रुपये का सोना बरामद किया.

गौरतलब है कि लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय विमान संचालित होते हैं. सोमवार को रात शारजाह से आने वाले इंटरनेशनल विमान आईएक्स 184 से वाराणसी पहुंचे यात्रियों की मुख्य टर्मिनल भवन में जांच-पड़ताल की जा रही थी. इस दौरान दो यात्रियों के पास से चेंकिग के दौरान एक्स-रे मशीन से गुजरने के दौरान सोना होने की जानकारी हुई. इसके बाद कस्टम विभाग की टीम ने दोनों यात्रियों से इसके बार में पूछताछ की तो उन्होंने ऐसी किसी भी बात से इंकार किया. शक गहराने पर टीम ने उन्हें रोक कर और गंभीरता से जांच की.

दोनों यात्रियों के सामानों को खोलकर देखा गया, तो बाराबंकी के मोहम्मद कयास नाम के यात्री के बैग में पास्ता मेकर रखा मिला, जिसके मशीन में 920 ग्राम सोना छुपा कर रखा गया था. टीम ने उसे बरामद कर लिया. बरामद सोने की कीमत 54 लाख रुपये आंकी गई. वहीं, भोजपुर (बिहार) के रहने वाले राम बहादुर पासवान के बाग से मिक्सर ग्राइंडर मिला. इसके अंदर 1 किलो से अधिक सोना छिपा कर रखा गया था. इसकी कीमत 85 लाख रुपये बताई गई. सोना बरामद करने के बाद कस्टम की टीम ने इसे जब्त कर लिया और दोनों यात्रियों को हिरासत में ले लिया. फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः अलीगढ़ के लड्डू गोपाल की मूर्तियों की विदेश में बढ़ी मांग, 1000 करोड़ का व्यापार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.