ETV Bharat / state

एंटी करप्शन टीम ने दरोगा को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, मुकदमे में धारा बढ़ाने के लिए मांगे थे रुपये - दरोगा रिश्वत लेते

वाराणसी की एंटी करप्शन टीम ने चौकी प्रभारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया. चौकी प्रभारी विवेचना में मुकदमे बढ़ाने के लिए 25 हजार रुपये की मांग कर रहा था. चौकी प्रभारी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Etv Bharat
दरोगा को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 9, 2023, 10:49 PM IST

वाराणसी: मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के मड़ौली चौकी प्रभारी अजय कुमार को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया. चौकी प्रभारी ने ये रुपये धोखाधड़ी के मुकदमे में धारा बढ़ाने के लिए मांगी थी. इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की गई थी. टीम चौकी प्रभारी को लेकर कैंट थाने पहुंची. आरोपी चौकी प्रभारी पर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

केस को मजबूत करने का दिया था झांसा : भेलूपुर थाना क्षेत्र के संत गोपालनगर निवासी किशन दास खन्ना ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी का मुकदमा मंडुवाडीह थाने में दर्ज कराया था. मामला मड़ौली चौकी क्षेत्र का होने के कारण चौकी प्रभारी अजय कुमार को केस की विवेचना सौंपी गई थी. चौकी प्रभारी अजय कुमार ने विवेचना में आरोपी के खिलाफ धारा बढ़ाने और केस को मजबूत करने के नाम पर पीड़ित से 25 हजार रुपये की मांग की थी.

इसे भी पढ़े-बिजली बिल ठीक कराने के लिए रिश्वत मांगने वाले कर्मचारी की जमानत अर्जी खारिज

टीम ने जाल बिछाकर पकड़ा : वादी ने रुपये देने से इंकार किया तो चौकी प्रभारी अजय कुमार ने फाइनल रिपोर्ट लगाने की बात कही. इस पर किशनदास ने एंटी करप्शन यूनिट वाराणसी से संपर्क किया. एंटी करप्शन टीम ने किशनदास को केमिकल लगे हुए 25 हजार रुपये के नोट दिए. जैसे ही चौकी प्रभारी अजय कुमार ने नोट को पकड़ा वैसे ही टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. एंटी करप्शन की टीम मड़ौली चौकी प्रभारी को पकड़कर कैंट थाना लेकर पहुंची. वाराणसी के कैंट थाने में आरोपी के विरूद्ध आगे की आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.


यह भी पढ़े-प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त के लिए मांगी रिश्वत, मोबाइल टावर पर चढ़ा नाराज राजमिस्त्री

वाराणसी: मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के मड़ौली चौकी प्रभारी अजय कुमार को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया. चौकी प्रभारी ने ये रुपये धोखाधड़ी के मुकदमे में धारा बढ़ाने के लिए मांगी थी. इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की गई थी. टीम चौकी प्रभारी को लेकर कैंट थाने पहुंची. आरोपी चौकी प्रभारी पर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

केस को मजबूत करने का दिया था झांसा : भेलूपुर थाना क्षेत्र के संत गोपालनगर निवासी किशन दास खन्ना ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी का मुकदमा मंडुवाडीह थाने में दर्ज कराया था. मामला मड़ौली चौकी क्षेत्र का होने के कारण चौकी प्रभारी अजय कुमार को केस की विवेचना सौंपी गई थी. चौकी प्रभारी अजय कुमार ने विवेचना में आरोपी के खिलाफ धारा बढ़ाने और केस को मजबूत करने के नाम पर पीड़ित से 25 हजार रुपये की मांग की थी.

इसे भी पढ़े-बिजली बिल ठीक कराने के लिए रिश्वत मांगने वाले कर्मचारी की जमानत अर्जी खारिज

टीम ने जाल बिछाकर पकड़ा : वादी ने रुपये देने से इंकार किया तो चौकी प्रभारी अजय कुमार ने फाइनल रिपोर्ट लगाने की बात कही. इस पर किशनदास ने एंटी करप्शन यूनिट वाराणसी से संपर्क किया. एंटी करप्शन टीम ने किशनदास को केमिकल लगे हुए 25 हजार रुपये के नोट दिए. जैसे ही चौकी प्रभारी अजय कुमार ने नोट को पकड़ा वैसे ही टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. एंटी करप्शन की टीम मड़ौली चौकी प्रभारी को पकड़कर कैंट थाना लेकर पहुंची. वाराणसी के कैंट थाने में आरोपी के विरूद्ध आगे की आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.


यह भी पढ़े-प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त के लिए मांगी रिश्वत, मोबाइल टावर पर चढ़ा नाराज राजमिस्त्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.