ETV Bharat / state

वाराणसी एयरपोर्ट और बस स्टेशन पर 5.32 करोड़ का सोना मिला - वाराणसी बस स्टेशन पर 5 करोड़ का सोना मिला

वाराणसी एयरपोर्ट और बस स्टेशन पर 5.32 करोड़ का सोना मिला (Gold found at Varanasi airport and bus station).

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 2, 2023, 10:37 AM IST

वाराणसी: बनारस के लालबहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट और वाराणसी के बस अड्डे के पास बुधवार को डीआरआई ने करोड़ों रुपए का सोना बरामद किया (Gold found at Varanasi airport and bus station) है. एक दिन में टीम ने दो जगहों से सोना बरामद किया है. वाराणसी एयरपोर्ट से शारजाह से आए यात्री के पास 30 लाख रुपए कीमत का सोना बरामद किया है. वही बस में बैठे दो सगे भाइयों के पास से करीब 5 करोड़ 32 लाख रुपए का सोना बरामद किया गया.


डीआरआई की तरफ से बताया गया की मुंबई और वाराणसी की टीम ने वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के समीप बस अड्डे के पास बस में बैठे दो तस्करों को पास से 8 किलो 700 ग्राम सोना बरामद किया है. सोना तस्करो की पहचान मुंबई के सांगली जनपद के दो सगे भाई अतुल मोरे और सोमनाथ मोरे के रूप में किया गया है.

डीआरआई की टीम के अनुसार पकड़े गए सोने की कीमत बाजार में करीब 5 करोड़ 32 लाख रुपए है. पकड़े गए दोनो तस्कर भाइयों पर कार्रवाई करते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश कर दो दिन का ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया है. डीआरआई टीम के द्वारा हुई कार्रवाई में पकड़े गए सोने को लेकर और भी तस्करो के पकड़े जाने का अनुमान लगाया जा रहा है.

डीआरआई टीम की कार्रवाई और छानबीन में सोना तस्करी में अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन सामने आया है. भारत में तस्कर सोना नेपाल, थाईलैंड और बांग्लादेश के रास्ते ला रहे है. एयरपोर्ट पर पकड़े जाने की वजह से अब तस्कर रेल और बस का सहारा ले रहे है. बस और रेल के मध्य से सोने को भारत के विभिन्न राज्यों में पहुंचाया जा रहा है. इसके पहले बीते 13 अक्टूबर को डीआरआई की सूचना पर क्राइम ब्रांच और वाराणसी भदोही पुलिस ने औराई भदोही मार्ग से दो सोना तस्करों को भी पकड़ा था. (Crime News UP)

वाराणसी: बनारस के लालबहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट और वाराणसी के बस अड्डे के पास बुधवार को डीआरआई ने करोड़ों रुपए का सोना बरामद किया (Gold found at Varanasi airport and bus station) है. एक दिन में टीम ने दो जगहों से सोना बरामद किया है. वाराणसी एयरपोर्ट से शारजाह से आए यात्री के पास 30 लाख रुपए कीमत का सोना बरामद किया है. वही बस में बैठे दो सगे भाइयों के पास से करीब 5 करोड़ 32 लाख रुपए का सोना बरामद किया गया.


डीआरआई की तरफ से बताया गया की मुंबई और वाराणसी की टीम ने वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के समीप बस अड्डे के पास बस में बैठे दो तस्करों को पास से 8 किलो 700 ग्राम सोना बरामद किया है. सोना तस्करो की पहचान मुंबई के सांगली जनपद के दो सगे भाई अतुल मोरे और सोमनाथ मोरे के रूप में किया गया है.

डीआरआई की टीम के अनुसार पकड़े गए सोने की कीमत बाजार में करीब 5 करोड़ 32 लाख रुपए है. पकड़े गए दोनो तस्कर भाइयों पर कार्रवाई करते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश कर दो दिन का ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया है. डीआरआई टीम के द्वारा हुई कार्रवाई में पकड़े गए सोने को लेकर और भी तस्करो के पकड़े जाने का अनुमान लगाया जा रहा है.

डीआरआई टीम की कार्रवाई और छानबीन में सोना तस्करी में अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन सामने आया है. भारत में तस्कर सोना नेपाल, थाईलैंड और बांग्लादेश के रास्ते ला रहे है. एयरपोर्ट पर पकड़े जाने की वजह से अब तस्कर रेल और बस का सहारा ले रहे है. बस और रेल के मध्य से सोने को भारत के विभिन्न राज्यों में पहुंचाया जा रहा है. इसके पहले बीते 13 अक्टूबर को डीआरआई की सूचना पर क्राइम ब्रांच और वाराणसी भदोही पुलिस ने औराई भदोही मार्ग से दो सोना तस्करों को भी पकड़ा था. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- राज्यपाल को समन भेजने के मामले में बदायूं एसडीएम और पेशकार निलंबित

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.