वाराणसी: रोहनिया क्षेत्र स्थित एक निजी कॉन्वेंट स्कूल के कक्षा नौ का छात्र हॉस्टल से रविवार को रहस्यमय तरीके से गायब हो गया था. बुधवार को उसको बरामद करने में पुलिस को बड़ी सफलता (Class 9 student missing from Varanasi hostel found in Bhubaneswar) मिली. पुलिस ने भुवनेश्वर जीआरपी की मदद से भुवनेश्वर से बरामद किया गया है. उसे वाराणसी लाया जा रहा है. कहा जा रहा है कि वाराणसी पहुंचने पर इस मामले से जुड़े राज का पर्दाफाश होगा.
वाराणसी के रोहनिया क्षेत्र के करसड़ा के हॉस्टल से रविवार की भोर से बिहार का रहने वाला कक्षा नौ का छात्र सूर्यांश गुप्ता (Class 9th student Suryansh Gupta) गायब हो गया था. काफी खोजबीन के बाद स्कूल प्रबंधन ने सोमवार को रोहनिया थाने में तहरीर दी थी. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण (Varanasi missing student found in Bhubaneswar) का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी. स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को बताया कि सीसीटीवी फुटेज में छात्र हॉस्टल की बाउंड्री फांदकर भागते हुए दिखा है.
एसीपी रोहनिया विदुश सक्सेना ने बताया कि पुलिस ने छात्र की तलाश के लिए टीम गठित की गई थी. जिसको सर्विलांस एवं भुनेश्वर जीआरपी की मदद से भुनेश्वर से बरामद किया गया है. उसको वाराणसी लाया जा रहा है. छात्र अकेले ही भुवनेश्वर किसी पर्सनल काम के लिए निकला था, जिसे वहां पर बरामद कर लिया गया है वाराणसी आने पर उससे पूछताछ की जाएगी. इसके बाद पूरी जानकारी मिल सकेगी. (Crime News UP)