वाराणसी : लालपुर-पाण्डेयपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में सो रही युवती पर किसी ने बाथरूम क्लीनर एसिड फेंक दिया. एसिड के छींटे युवती के चेहरे पर पड़े. इससे वह चिल्ला उठी. हालांकि उसे ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा. युवती की उम्र 23 साल है. वह ब्यूटी पार्लर में काम करती है. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस को मौके से एसिड की खाली बोतल मिली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घर पर सोई थी युवती : युवती की मां ने बताया कि वह एक डॉक्टर के घर खाना बनाती है. महिला के छह बच्चे हैं. दो बेटियों की शादी हो चुकी है. पति नहीं हैं. गुरुवार की सुबह 9:30 बजे के आसपास वह खाना बनाने चली गई. बेटे भी काम पर निकल गए. बेटी घर पर सो रही थी. वह ब्यूटी पार्लर में काम करती है. इस दौरान मौके का फायदा उठाकर किसी ने बेटी पर टॉयलेट क्लीनर एसिड फेंक दिया. सुबह 10 बजे बेटी ने फोन कर मामले की जानकारी दी.
किसी ने गैस खोल दिया था : बेटी ने बताया कि किसी ने उस पर एसिड फेंक दिया है. उसकी आंखों में जलन हो रही है. युवती की मां ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. दो माह पूर्व भी किसी ने सुबह गैस सिलेंडर खोल दिया. गैस की महक आने पर रेगुलेटर को बंद किया गया. उस वक्त हमने किसी से शिकायत नहीं की थी. पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने बताया कि अज्ञात ने युवती पर लिक्विड फेंका है. वह किसी तरह का एसिड है या कुछ और, यह अभी नहीं पता चला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : पहले तालाब पर बुलाकर किया रेप, फिर तेजाब फेंककर जलाया