ETV Bharat / state

पुराने प्रेमी के साथ मिलकर प्रेमिका ने बेरहमी से युवक को मार डाला, शव को झाड़ियों में फेंका - डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम

वाराणसी में एक प्रेमिका ने अपने पुराने प्रेमी संग मिलकर नए प्रेमी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Etv Bharat
नये प्रेमी की हत्या
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 7, 2023, 6:51 PM IST

डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने दी जानकारी

वाराणसी: आदमपुरा थाने की पुलिस ने गुरुवार को सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया. एक प्रेमिका ने अपने पुराने प्रेमी के साथ मिलकर गला रेतकर नए प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया. वहीं किसी को इस घटना का पता न चले इसलिए शव को सारनाथ थाना क्षेत्र के कोटवां स्थित झाड़ियों में फेंक दिया. पुलिस ने इस घटना का अनावरण करते हुए मामले में दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस ने सर्विलांस के साथ सीसीटीवी की भी मदद ली है. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के नाम पिंटू कुमार और पूजा विश्वकर्मा हैं.

बता दें कि बीते बुधवार को सारनाथ थाना क्षेत्र के कोटवा इलाके में एक युवक का शव बरामद हुआ था. शव देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि धारदार हथियार से युवक की हत्याकर शव को झाड़ियों में फेंका गया है.वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त होने पर उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी. इस मामले में डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने बताया कि संजय साहनी नाम के एक व्यक्ति जो कि कोनिया क्षेत्र के निवासी थे,उनकी गुमशुदगी 5 सितंबर को दर्ज की गई थी.इस सम्बन्ध में पुलिस टीम के द्वारा कार्रवाई की जा रही थी. वहीं गुमशुदगी के दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से जांच के दौरान दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. दोनों ने संजय साहनी की हत्या की बात स्वीकार करते हुए बताया कि संजय की हत्या के बाद उसके शव को उन्होंने सारनाथ क्षेत्र में झाड़ियों में फेंक दिया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से आलाकत्ल ब्लेड को बरामद किया है.

इसे भी पढे़-दो दिन से लापता युवक का शव प्लाट में मिला, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त पिंटू ने बताया कि मैं पूजा विश्वकर्मा से बहुत प्यार करता हूं, लेकिन संजय कुमार साहनी लगातार पूजा को परेशान करता रहता था. वह पूजा को मेरे बारे में भड़काता था. वहीं पूजा से किसी बात को लेकर संजय की अनबन हो गई. जिससे मैं और पूजा ने मिलकर शराब पिलाकर ब्लेड से संजय का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी और कोटवा गांव के पास सूर्य देव मंदिर के बगल में शव को झाड़ी में फेंक दिया.

यह भी पढ़े-पति के साथ मायके से आ रही पत्नी का हो गया था अपहरण, अब झाड़ियों में मिला महिला का शव

डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने दी जानकारी

वाराणसी: आदमपुरा थाने की पुलिस ने गुरुवार को सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया. एक प्रेमिका ने अपने पुराने प्रेमी के साथ मिलकर गला रेतकर नए प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया. वहीं किसी को इस घटना का पता न चले इसलिए शव को सारनाथ थाना क्षेत्र के कोटवां स्थित झाड़ियों में फेंक दिया. पुलिस ने इस घटना का अनावरण करते हुए मामले में दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस ने सर्विलांस के साथ सीसीटीवी की भी मदद ली है. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के नाम पिंटू कुमार और पूजा विश्वकर्मा हैं.

बता दें कि बीते बुधवार को सारनाथ थाना क्षेत्र के कोटवा इलाके में एक युवक का शव बरामद हुआ था. शव देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि धारदार हथियार से युवक की हत्याकर शव को झाड़ियों में फेंका गया है.वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त होने पर उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी. इस मामले में डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने बताया कि संजय साहनी नाम के एक व्यक्ति जो कि कोनिया क्षेत्र के निवासी थे,उनकी गुमशुदगी 5 सितंबर को दर्ज की गई थी.इस सम्बन्ध में पुलिस टीम के द्वारा कार्रवाई की जा रही थी. वहीं गुमशुदगी के दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से जांच के दौरान दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. दोनों ने संजय साहनी की हत्या की बात स्वीकार करते हुए बताया कि संजय की हत्या के बाद उसके शव को उन्होंने सारनाथ क्षेत्र में झाड़ियों में फेंक दिया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से आलाकत्ल ब्लेड को बरामद किया है.

इसे भी पढे़-दो दिन से लापता युवक का शव प्लाट में मिला, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त पिंटू ने बताया कि मैं पूजा विश्वकर्मा से बहुत प्यार करता हूं, लेकिन संजय कुमार साहनी लगातार पूजा को परेशान करता रहता था. वह पूजा को मेरे बारे में भड़काता था. वहीं पूजा से किसी बात को लेकर संजय की अनबन हो गई. जिससे मैं और पूजा ने मिलकर शराब पिलाकर ब्लेड से संजय का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी और कोटवा गांव के पास सूर्य देव मंदिर के बगल में शव को झाड़ी में फेंक दिया.

यह भी पढ़े-पति के साथ मायके से आ रही पत्नी का हो गया था अपहरण, अब झाड़ियों में मिला महिला का शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.