वाराणसीः रामनगर थाना अंतर्गत स्कूल जाने से मना करने पर कक्षा छह की छात्रा को मां ने डांट दिया. इससे दस वर्षीय छात्रा बेहद नाराज हो गई और उसने जान दे दी. इस घटना से परिजन बेहाल हो गए हैं. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची रामनगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले की चर्चा पूरे क्षेत्र में है. लोगों का कहना है कि छोटी सी उम्र में बच्ची ने इतना बड़ा कदम कैसे उठाया.
रामनगर थाना के अंतर्गत बघेली टोला के रहने वाले रंजन पांडेय को दो बेटी और एक बेटा है. वह पशु आहार केंद्र में ठेकेदारी का काम करते हैं. बच्ची रामनगर के ही एक कॉन्वेंट स्कूल में कक्षा 6 की छात्रा थी. बेटी आज स्कूल जाने से मना कर रही थी. इस पर पिता और माता ने उसे डांट दिया. मां ने उसे पीट भी दिया. इससे नाराज होकर दस वर्षीय बेटी काफी देर तक बाहर रोती रही. इसके बाद कमरे में जाकर उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
परिवार वालों ने सोचा कि थोड़ी देर में वह कमरे से बाहर निकल आएगी. काफी देर हो जाने के बाद भी वह बाहर नहीं आई तो मां ने कमरे को खोलने की कोशिश की, अंदर से कोई जवाब नहीं आया तो पड़ोसियों को बुला लिया. पड़ोसियों ने दरवाजा काटकर कमरे में प्रवेश किया. अंदर बेटी का शव मिलने से हड़कंप मच गया. इसके बाद पिता रंजन पांडेय को इसकी जानकारी दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया. इस मामले में पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है.