ETV Bharat / state

वाराणसी में मां दुर्गा पर अभद्र टिप्पणी करने वाले की लोगों ने की थी पिटाई, अब भेजा गया जेल - Raj Rajeshwari Municipal Committee

वाराणसी में माता दुर्गा पर अभद्र टिप्पणी (Indecent Comment on Mata Durga) करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भी लिया है. पुलिस गैंगस्टर एक्ट लगाने की तैयारी कर रही है.

गैंगस्टर एक्ट
गैंगस्टर एक्ट
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 25, 2023, 10:19 AM IST

Updated : Oct 25, 2023, 10:43 AM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शारदीय नवरात्रि में नवमी पर सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हुआ था. एक वीडियो में अमित मौर्या नाम के व्यक्ति मां दुर्गा पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहा था. वहीं, दूसरे वायरल वीडियो में आक्रोशित लोग उसकी पिटाई कर पुलिस चौकी ले जा रहे थे. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही मंगलवार को व्यक्ति को कोर्ट में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में लेकर गैंगस्टर एक्ट लगाने की तैयारी कर रही है.

पूरा मामला भोले नाथ की नगरी के शिवपुर थाना क्षेत्र के गिलट बाजार की है. यहां राज राजेश्वरी नगर समिति के लोगों ने एक पत्र के माध्यम से शिवपुर थाना प्रभारी से शिकायत दर्ज कराई. आरोप में लिखा कि अमित मौर्या नाम का व्यक्ति एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया है. जिसमे अमित मौर्या मां दुर्गा के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए टिप्पणी कर रहा है. इससे उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है. लोगों ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की. वहीं, देर शाम सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हुआ. जिसमें नाराज व्यक्ति अमित मौर्या की पिटाई करते हुए गिलट बाजार पुलिस चौकी ले जा रहे थे. जहां उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

बता दें कि कुछ दिनों पूर्व पांडेयपुर के हासिमपुर निवासी पूर्वांचल ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह ने थाना लालपुर पांडेयपुर पुलिस में अमित मौर्या के विरूद्ध रंगदारी और धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था. वहीं, भाजपा किसान मोर्चा के मंत्री रोहित जायसवाल ने भी अमित मौर्या के विरूद्ध शिवपुर थाने में तहरीर दी है. उनका आरोप है कि नवमी के दिन अमित मौर्या ने मां दुर्गा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. पुलिस ने इस मामले में अमित मौर्या के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इसके अलावा 4 नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ भी रोहित जयसवाल ने मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. पुलिस ने अमित मौर्या को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. यहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में लेते हुए गैंगस्टर एक्ट लगाने की तैयारी कर रही है.

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शारदीय नवरात्रि में नवमी पर सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हुआ था. एक वीडियो में अमित मौर्या नाम के व्यक्ति मां दुर्गा पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहा था. वहीं, दूसरे वायरल वीडियो में आक्रोशित लोग उसकी पिटाई कर पुलिस चौकी ले जा रहे थे. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही मंगलवार को व्यक्ति को कोर्ट में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में लेकर गैंगस्टर एक्ट लगाने की तैयारी कर रही है.

पूरा मामला भोले नाथ की नगरी के शिवपुर थाना क्षेत्र के गिलट बाजार की है. यहां राज राजेश्वरी नगर समिति के लोगों ने एक पत्र के माध्यम से शिवपुर थाना प्रभारी से शिकायत दर्ज कराई. आरोप में लिखा कि अमित मौर्या नाम का व्यक्ति एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया है. जिसमे अमित मौर्या मां दुर्गा के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए टिप्पणी कर रहा है. इससे उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है. लोगों ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की. वहीं, देर शाम सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हुआ. जिसमें नाराज व्यक्ति अमित मौर्या की पिटाई करते हुए गिलट बाजार पुलिस चौकी ले जा रहे थे. जहां उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

बता दें कि कुछ दिनों पूर्व पांडेयपुर के हासिमपुर निवासी पूर्वांचल ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह ने थाना लालपुर पांडेयपुर पुलिस में अमित मौर्या के विरूद्ध रंगदारी और धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था. वहीं, भाजपा किसान मोर्चा के मंत्री रोहित जायसवाल ने भी अमित मौर्या के विरूद्ध शिवपुर थाने में तहरीर दी है. उनका आरोप है कि नवमी के दिन अमित मौर्या ने मां दुर्गा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. पुलिस ने इस मामले में अमित मौर्या के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इसके अलावा 4 नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ भी रोहित जयसवाल ने मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. पुलिस ने अमित मौर्या को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. यहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में लेते हुए गैंगस्टर एक्ट लगाने की तैयारी कर रही है.

यह भी पढ़ें- मां दुर्गा पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले पर फूटा लोगों का गुस्सा, पिटाई का वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें- भगवान राम-कृष्ण पर अमर्यादित टिप्पणी : प्रोफेसर को भाजपा ने विक्षिप्त तो कांग्रेस ने बताया समाज विरोधी

Last Updated : Oct 25, 2023, 10:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.