वाराणसीः कैंट थाने की पुलिस ने झांसा देकर टप्पेबाजी करने वाले चार शातिर अपराधियों को दबोचा है. इन्हें सिटी कमांड सेंटर के कैमरों की मदद से पकड़ा गया है. पुलिस ने इनके पास से चार टॉप्स, चेन और अंगूठी आदि बरामद की है.
एसीपी कैंट अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि ये चारों एक कपड़े की थैली में कागज की नकली गड्डी के ऊपर एक असली पांच सौ का नोट लगाकर महिलाओं को झांसा देते थे. इसके बाद बेवकूफ बनाकर ये महिलाओं के आभूषण उतरवा लेते थे और फरार हो जाते थे.
इस बारे में एसीपी कैंट अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि एक अगस्त को दुर्गेश सोनकर ने माताजी के साथ कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा टप्पेबाजी करने के सम्बन्ध में लिखित प्रार्थना दिया था. इसके आधार पर थाना कैंट में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही थी. वहीं, इस घटना को अंजाम देने वाले चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. इन चारों अभियुक्तों के नाम मोहन, रोहित व मीनू हैं जो कि दिल्ली के रहने वाले हैं और एक अभियुक्त अर्जुन हैं जो लखनऊ का रहने वाला है.
एसपी कैंट अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि चारों लोग मिलकर एक कपड़े की थैली में नकली नोटों की गड्डी पर पांच सौ का नोट लगाकर महिलाओं को लालच देते थे. इसके बाद बेवकूफ बनाकर वह महिलाओं के आभूषण उतरवा लेते थे. तीन दिन पहले पाण्डेयपुर चौराहे के पास इन्होंने एक महिला के साथ टप्पेबाजी की थी. दिल्ली जाकर ये आभूषण बेचने की तैयारी कर रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.