ETV Bharat / state

बदमाशों ने क्रिकेट कोच रामलाल यादव को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती - कोच रामलाल यादव को मारी गोली

क्रिकेट कोच रामलाल यादव
क्रिकेट कोच रामलाल यादव
author img

By

Published : May 1, 2023, 11:37 AM IST

09:25 May 01

क्रिकेट खिलाड़ी और कोच रामलाल यादव को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

वाराणसी: कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत डीएवी कॉलेज में सोमवार सुबह बदमाशों ने क्रिकेट कोच रामलाल यादव उर्फ दादा को गोली मार दी. वहीं, घायल कोच को पहले कबीरचौरा हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से उन्हें मलदहिया स्थित सिंह मेडिकल में भर्ती कराया गया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम और कोतवाली थाने की पुलिस पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखे बरामद किए हैं. फॉरेंसिक की टीमें भी घटनास्थल पर जांच कर रही हैं.

दरअसल, क्रिकेट कोच रामलाल यादव सुबह डीएवी कॉलेज में मौजूद थे. इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने वहां पहुंचकर उनके ऊपर फायर झोंक दिया. गोली लगने से कोच गिर पड़े. इससे कॉलेज में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. डीसीपी और कोतवाली थाने की पुकिस मौके पर पहुंची और घायल कोच को सिंह मेडिकल में भर्ती कराया. यहां उनका उपचार जारी है. पुलिस ने मौके से तीन खोखे बरामद किए हैं. पुकिस द्वारा घटना की छानबीन की जा रही है.

इस घटना के संबंध में क्षेत्रीय पार्षद सुनील यादव ने बताया कि कोच रामलाल यादव उनके चाचा हैं, जोकि कबीर चौरा क्षेत्र के निवासी हैं. यह बच्चों को सुबह-शाम डीएवी के मैदान में क्रिकेट सिखाते हैं. रोज की तरह आज सुबह भी यह मैदान में पहुंचे थे. वहां दो अज्ञात लोग आएं और चाचा को गोली मारकर फरार हो गए. उनके चाचा की कोई दुश्मनी भी नहीं थी. सुनील यादव ने बताया कि उनको तुरंत कबीरचौरा हॉस्पिटल ले गए, वहां से सिंह मेडिकल में लाकर भर्ती कराया गया. यहां इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि उन लोगों की मांग है कि पुलिस जल्द गोली मारने वालों को गिरफ्तार करे और यह घटना क्यों की गई, इसकी जानकारी दी जाए.

यह भी पढ़ें: बाराबंकी में प्रधान और उसके घरवालों ने दारोगा को पीटा, 7 गिरफ्तार

09:25 May 01

क्रिकेट खिलाड़ी और कोच रामलाल यादव को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

वाराणसी: कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत डीएवी कॉलेज में सोमवार सुबह बदमाशों ने क्रिकेट कोच रामलाल यादव उर्फ दादा को गोली मार दी. वहीं, घायल कोच को पहले कबीरचौरा हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से उन्हें मलदहिया स्थित सिंह मेडिकल में भर्ती कराया गया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम और कोतवाली थाने की पुलिस पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखे बरामद किए हैं. फॉरेंसिक की टीमें भी घटनास्थल पर जांच कर रही हैं.

दरअसल, क्रिकेट कोच रामलाल यादव सुबह डीएवी कॉलेज में मौजूद थे. इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने वहां पहुंचकर उनके ऊपर फायर झोंक दिया. गोली लगने से कोच गिर पड़े. इससे कॉलेज में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. डीसीपी और कोतवाली थाने की पुकिस मौके पर पहुंची और घायल कोच को सिंह मेडिकल में भर्ती कराया. यहां उनका उपचार जारी है. पुलिस ने मौके से तीन खोखे बरामद किए हैं. पुकिस द्वारा घटना की छानबीन की जा रही है.

इस घटना के संबंध में क्षेत्रीय पार्षद सुनील यादव ने बताया कि कोच रामलाल यादव उनके चाचा हैं, जोकि कबीर चौरा क्षेत्र के निवासी हैं. यह बच्चों को सुबह-शाम डीएवी के मैदान में क्रिकेट सिखाते हैं. रोज की तरह आज सुबह भी यह मैदान में पहुंचे थे. वहां दो अज्ञात लोग आएं और चाचा को गोली मारकर फरार हो गए. उनके चाचा की कोई दुश्मनी भी नहीं थी. सुनील यादव ने बताया कि उनको तुरंत कबीरचौरा हॉस्पिटल ले गए, वहां से सिंह मेडिकल में लाकर भर्ती कराया गया. यहां इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि उन लोगों की मांग है कि पुलिस जल्द गोली मारने वालों को गिरफ्तार करे और यह घटना क्यों की गई, इसकी जानकारी दी जाए.

यह भी पढ़ें: बाराबंकी में प्रधान और उसके घरवालों ने दारोगा को पीटा, 7 गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.