वाराणसी: भारत पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह चरम पर होता है. आज से टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होने जा रहा है जिसे लेकर पूरे भारत में वर्ल्ड कप को लेकर उत्साह है. भारत की जीत के लिये क्रिकेट प्रेमी शिव की नगरी काशी में पूजा-अर्चना में जुट गए हैं.
टी-20 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला भारत और पाकिस्तान का है. शुरू से यह मैच क्रिकेट प्रेमियों के लिए दिलचस्प होता है. यही वजह है कि आज क्रिकेट मैच शुरू होने से पहले ही धर्म की नगरी काशी के प्रसिद्ध अस्सी घाट पर मां गंगा को 151 लीटर दूध चढ़ाकर भारत की विजय होने की कामना की गई. हाथों में तिरंगा लेकर डमरु शंख के साथ पूरे विधि-विधान से मां गंगा का पूजन किया गया और मां से यह कामना किया गया कि भारत इस बार T20 वर्ल्ड कप जीत के आए. काशी में यह मान्यता है कि पूरी श्रद्धा भाव से अपनी मनोकामना के साथ मां गंगा का पूजन किया जाता है उन्हें विभिन्न प्रकार के नैवेद्य और दूध जल चढ़ाने से सभी प्रकार की मनोकामना पूर्ण होती है.
जहां एक ओर पूजन - अर्चन कर प्रार्थना की जा रही है. वहीं दूसरी ओर आम जनमानस के साथ ही लोक गीत के गायक भी टीम इंडिया के लिए अपने गीतों के माध्यम से उनका उत्साहवर्धन कर उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं और जीत की कामना कर रहे हैं. इस दौरान लोकगीत गायक कमलेश व कन्हैया दुबे ने वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ गीत गाकर टीम इंडिया का उत्साहवर्धन किया. जिसे देख वहां मौजूद लोग भी ढोलक और हारमोनियम की ताल पर झूमते गाते हुए नजर आए.
इसे भी पढ़ें-क्रिकेटर राहुल चाहर की फास्ट बाॅलर से लेग स्पिनर बनने की कहानी...सुनें कोच की जुबानी