वाराणसी: जिस तरीके से वर्ल्ड कप में भारत के क्रिकेट खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा है, वह बेहद ही सराहनीय है. एक ओर फिरकी गेंदबाज विकेट चटका रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बल्लेबाज अपने हुनर से रनों को बनाने की होड़ में लगे हैं. वाराणसी में क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद खास दिन है, क्योंकि 2019 क्रिकेट विश्व कप में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है. पांच बार की विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया के सामने भारतीय टीम अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रही है.
भारत की जीत के लिए दुआ...
- अध्यात्मिक नगरी काशी में लोगों ने बाबा भोलेनाथ से भारत की जीत मनोकामना की.
- भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होने की वजह से लोगों ने बाबा विश्वनाथ से भारत को विश्व विजेता बनाने की दुआ मांगी.
- टीम इंडिया की जीत के लिए पूरे देश के क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच पर हैं.
भारत की जीत के लिए बाबा विश्वनाथ के दरबार में क्रिकेट प्रेमी...
- धर्म की नगरी काशी के क्रिकेट प्रेमी मां गंगा और बाबा विश्वनाथ से रविवार सुबह से टीम की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.
- वाराणसी के शीतला घाट पर ओम नमः शिवाय के उद्घोष के साथ टीम इंडिया की जीत की कामना की.
- काशी के क्रिकेट प्रेमियों का कहना है, कि आज ऑस्ट्रेलिया और इंडिया क्रिकेट टीम के बीच होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया विजयी होगी.
- सभी मां गंगा के तट पर बाबा विश्वनाथ के उद्घोष के साथ जीत की प्रार्थना की.
- क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है, कि कोहली और रोहित शर्मा के साथ धोनी का बल्ला धूम मचाएगा.