संभल : संभल में बुलडोजर एक्शन के बीच 123 भवन और दुकान स्वामियों को प्रशासन की ओर से नोटिस जारी किए गए हैं. इसके तहत अगर भवन एवं दुकान स्वामियों ने खुद अपने जर्जर भवन एवं दुकानें नहीं तोड़ीं तो प्रशासन खुद इन्हें तोड़ देगा.
बता दें, संभल में प्रशासन का बुलडोजर एक्शन जारी है. जिन लोगों ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है. प्रशासन वहां बुलडोजर लेकर पहुंच रहा है. प्रशासन लगातार अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर रहा है. बीते दिनों प्रशासन ने शाही जामा मस्जिद की जर्जर दुकानों को तोड़ने के लिए नोटिस जारी किया था. जिसके बाद जामा मस्जिद कमेटी ने खुद जर्जर दुकानों को तोड़ा था. अब संभल नगर पालिका प्रशासन की ओर से ऐसे 123 भवन एवं दुकान स्वामियों को नोटिस जारी किए गए हैं. जिनके मकान एवं दुकान जर्जर हालत में है.
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉ. मणिभूषण तिवारी ने बताया कि नगर पालिका अधिनियम 1916 में दिए प्रावधानों के तहत शहर में सर्वे कराया गया था. जिसमें 123 भवन एवं दुकान स्वामियों को नगर पालिका की ओर से नोटिस जारी किए गए हैं. ये भवन व दुकानें काफी जर्जर हालत में है. इन इमारतों से जान माल की हानि का खतरा हो सकता है. नोटिस में कहा गया है कि अगर दुकान एवं भवन स्वामियों ने नोटिस के निर्देशों के तहत इन्हें खुद नहीं तोड़ा तो नगर पालिका की ओर से इन्हें तोड़ा जाएगा.
यह भी पढ़ें : बिजली विभाग का तगड़ा एक्शन, 1400 FIR, 11 करोड़ जुर्माना, बिजली चोरी में 16 मस्जिदें और 2 मदरसे भी शामिल