वाराणसी: गोरखपुर सांसद रवि किशन के बड़े भाई रमेश किशन शुक्ला का निधन हो गया. दिल्ली के एम्स में इलाज के दौरान बुधवार को रमेश किशन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था. उसके बाद देर रात उनका पार्थिव शरीर वाराणसी लाया गया. मणिकर्णिका घाट पर रमेश किशन का अंतिम संस्कार किया गया.
दिल्ली में इलाज के दौरान सांसद रवि किशन के भाई ने 52 साल की उम्र में दम तोड़ दिया था. रवि किशन परिजनों समेत बड़े भाई के पार्थिव शरीव को लेकर वाराणसी पहुंचे. चौक थाने के पास कई भजापा नेता और कार्यकर्ताओं ने रमेश किशन को नमन किया. उसके बाद मणिकर्णिका घाट पर रवि किशन ने मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार कर दिया.
राम विलास पासवान को आवंटित बंगला कराया गया खाली, सालभर पहले मिला था नोटिस
जौनपुर जिले में केराकत कोतवाली क्षेत्र के बिसुई बराई गांव के निवासी हैं सांसद रवि किशन. उनके भाई रमेश किशन कैंसर समेत कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे. उनका इलाज दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में चल रहा था. लेकिन काफी प्रयास के बाद भी उन्हें डॉक्टर बचा नहीं सकें. सांसद रवि किशन, रमेश किशन समेत तीन भाई थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप