ETV Bharat / state

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में विभिन्न पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू - Counseling in Sampoorna Nand University

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में नए सत्र में दाखिले के लिए काउंसिलिंग शुरू हो गई है. इसके पहले 18 से 20 नवंबर तक काउंसलिंग की तारीख निर्धारित की गई थी. पहले चरण में तमाम अभ्यर्थी काउंसलिंग कराने विश्वविद्यालय नहीं पहुंचे थे.

etv bharat
संपूर्णानंद विश्वविद्यालय की काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू
author img

By

Published : Dec 4, 2020, 1:49 PM IST

वाराणसी: संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में स्नातक व परास्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह कॉउंसलिंग 8 दिसंबर तक चलेगी. शास्त्रीय व आचार्य में कुल 2640 सीटें हैं. मगर सिर्फ 920 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इसमें 486 अभ्यार्थी शास्त्री के हैं और 436 आचार्य के अभ्यर्थी हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन ने दाखिले के लिए मेरिट सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी है. दाखिले की काउंसलिंग 8 दिसंबर तक कराए जाने का निर्देश दिया गया है.

दूसरी बार हो रही है कॉउंसलिंग
विश्वविद्यालय दाखिले की दूसरी बार काउंसलिंग कराने जा रहा है. इसके पहले 18 से 20 नवंबर तक काउंसलिंग की तिथि निर्धारित की गई थी. पहले चरण में तमाम अभ्यर्थी काउंसलिंग कराने विश्वविद्यालय नहीं पहुंचे थे. इसके साथ ही विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन करते समय अपनी हार्ड कॉपी जमा की थी. इस वजह से पाठ्यक्रमों की काफी सीटें रिक्त रह गई हैं. इसी क्रम में छात्रों के अपील के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर बढ़ा दी और इसके साथ ही दूसरी बार दाखिले के काउंसलिंग की तिथि भी निर्धारित की गई.

9 दिसंबर है शुल्क जमा करने की आखिरी तिथि
इस संदर्भ में छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष प्रो. आर पी पांडे ने बताया कि शास्त्री व आचार्य के विभिन्न पाठ्यक्रमों के साथ प्रमाणपत्रीय दाखिले में भी काउंसलिंग 8 दिसंबर तक की जाएगी. चयनित अभ्यर्थियों को शुल्क जमा करने के लिए 9 दिसंबर तक का मौका है. निर्धारित तिथि तक अभ्यर्थी शुल्क जमा कर अपना दाखिला सुनिश्चित करा सकते हैं.

वाराणसी: संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में स्नातक व परास्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह कॉउंसलिंग 8 दिसंबर तक चलेगी. शास्त्रीय व आचार्य में कुल 2640 सीटें हैं. मगर सिर्फ 920 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इसमें 486 अभ्यार्थी शास्त्री के हैं और 436 आचार्य के अभ्यर्थी हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन ने दाखिले के लिए मेरिट सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी है. दाखिले की काउंसलिंग 8 दिसंबर तक कराए जाने का निर्देश दिया गया है.

दूसरी बार हो रही है कॉउंसलिंग
विश्वविद्यालय दाखिले की दूसरी बार काउंसलिंग कराने जा रहा है. इसके पहले 18 से 20 नवंबर तक काउंसलिंग की तिथि निर्धारित की गई थी. पहले चरण में तमाम अभ्यर्थी काउंसलिंग कराने विश्वविद्यालय नहीं पहुंचे थे. इसके साथ ही विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन करते समय अपनी हार्ड कॉपी जमा की थी. इस वजह से पाठ्यक्रमों की काफी सीटें रिक्त रह गई हैं. इसी क्रम में छात्रों के अपील के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर बढ़ा दी और इसके साथ ही दूसरी बार दाखिले के काउंसलिंग की तिथि भी निर्धारित की गई.

9 दिसंबर है शुल्क जमा करने की आखिरी तिथि
इस संदर्भ में छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष प्रो. आर पी पांडे ने बताया कि शास्त्री व आचार्य के विभिन्न पाठ्यक्रमों के साथ प्रमाणपत्रीय दाखिले में भी काउंसलिंग 8 दिसंबर तक की जाएगी. चयनित अभ्यर्थियों को शुल्क जमा करने के लिए 9 दिसंबर तक का मौका है. निर्धारित तिथि तक अभ्यर्थी शुल्क जमा कर अपना दाखिला सुनिश्चित करा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.