ETV Bharat / state

वाराणसीः मंत्री से मिले पार्षद, कहा-विकास में बाधा बन रहे कुछ अधिकारी

यूपी में वाराणसी के विकास को लेकर गुरुवार सुबह निगम पार्षदों की एक टीम नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन से मिलने उनके सर्किट हाउस पहुंची. इस दौरान पार्षदों ने उन्हें कुछ अधिकारियों की कार्यशैली के बारे में अवगत कराया. उन्होंने कहा कि कुछ अधिकारी शहर के विकास में लापरवाह रवैया अपना रहे हैं.

author img

By

Published : Oct 22, 2020, 6:44 PM IST

Councilor meeting city development minister ashutosh tondon.
नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन से मुलाकात करते निगम पार्षद.

वाराणसीः वाराणसी के सर्किट हाउस में क्षेत्र के विकास को लेकर पार्षदों की एक टीम ने नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन से मुलाकात की. इस दौरान पार्षदों ने विकास कार्य में अवरोध उत्पन्न करने वाले कुछ अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर नगर विकास मंत्री को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि नगर का विकास अधिकारियों की लापरवाही की भेंट चढ़ रहा है, जिससे क्षेत्र में अव्यवस्थाएं जन्म ले रही हैं.

सर्किट हाउस मिलने पहुंचे पार्षद
गुरुवार सुबह नगर निगम के पार्षदों की एक टीम नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन से सर्किट हाउस मिलने पहुंची. इस औपचारिक मुलाकात के दौरान पार्षदों ने नगर निगम के विकास कार्यों पर चर्चा की. इस दौरान निगम पार्षदों ने कुछ प्रमुख अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवाल उठाये. उन्होंने बताया कि इलाके में अव्यवस्थाओं का जन्म हो रहा है. मोदी जी वाराणसी को स्मार्ट सिटी बनाना चाहते हैं.

मंत्री ने पार्षदों की बातों को गंभीरतापूर्वक सुना
कुछ अधिकारी इस सपने में अपना योगदान देने के बजाए लापरवाह रवैया अपना रहे हैं. ऐसे में काशी का विकास कैसे संभव है. मंत्री आशुतोष टंडन ने पार्षदों की बातों को गंभीरतापूर्वक सुना. उन्होंने पार्षदों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि वाराणसी के विकास में अवरोध उत्पन्न करने वाले किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जायेगा.

गत दिवस ही की थी नगर विकास कार्यों की समीक्षा
गत दिवस बुधवार को उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं जनपद के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन ने सर्किट हाउस में नगर विकास के कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की थी. गुरुवार सुबह पार्षदों की टीम ने नगर विकास मंत्री से मिलकर क्षेत्र के विकास कार्यों में अवरोध उत्पन्न करने वाले अधिकारियों के बारे में अवगत कराया. पार्षदों की मिलने वाली टीम में अशोक मौर्या, दिनेश यादव, बृजेश चंद्र श्रीवास्तव, लकी वर्मा और सुनील सोनकर शामिल रहे.

वाराणसीः वाराणसी के सर्किट हाउस में क्षेत्र के विकास को लेकर पार्षदों की एक टीम ने नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन से मुलाकात की. इस दौरान पार्षदों ने विकास कार्य में अवरोध उत्पन्न करने वाले कुछ अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर नगर विकास मंत्री को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि नगर का विकास अधिकारियों की लापरवाही की भेंट चढ़ रहा है, जिससे क्षेत्र में अव्यवस्थाएं जन्म ले रही हैं.

सर्किट हाउस मिलने पहुंचे पार्षद
गुरुवार सुबह नगर निगम के पार्षदों की एक टीम नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन से सर्किट हाउस मिलने पहुंची. इस औपचारिक मुलाकात के दौरान पार्षदों ने नगर निगम के विकास कार्यों पर चर्चा की. इस दौरान निगम पार्षदों ने कुछ प्रमुख अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवाल उठाये. उन्होंने बताया कि इलाके में अव्यवस्थाओं का जन्म हो रहा है. मोदी जी वाराणसी को स्मार्ट सिटी बनाना चाहते हैं.

मंत्री ने पार्षदों की बातों को गंभीरतापूर्वक सुना
कुछ अधिकारी इस सपने में अपना योगदान देने के बजाए लापरवाह रवैया अपना रहे हैं. ऐसे में काशी का विकास कैसे संभव है. मंत्री आशुतोष टंडन ने पार्षदों की बातों को गंभीरतापूर्वक सुना. उन्होंने पार्षदों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि वाराणसी के विकास में अवरोध उत्पन्न करने वाले किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जायेगा.

गत दिवस ही की थी नगर विकास कार्यों की समीक्षा
गत दिवस बुधवार को उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं जनपद के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन ने सर्किट हाउस में नगर विकास के कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की थी. गुरुवार सुबह पार्षदों की टीम ने नगर विकास मंत्री से मिलकर क्षेत्र के विकास कार्यों में अवरोध उत्पन्न करने वाले अधिकारियों के बारे में अवगत कराया. पार्षदों की मिलने वाली टीम में अशोक मौर्या, दिनेश यादव, बृजेश चंद्र श्रीवास्तव, लकी वर्मा और सुनील सोनकर शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.