लखनऊ: प्रदेश में कोरोना वायरस के लगातार नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. राजधानी लखनऊ शुक्रवार को 4 नए मामले समाने आये. इसमें बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के मामले ने काफी तूल पकड़ लिया, जिसको लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड आ गया है. जिसके बाद देर शाम जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने महानगर इलाके में सभी दुकानें बंद करा दी. इस दौरान अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती विश्व भूषण मिश्र और आईपीएस सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी मौके पर मौजूद रहे.
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने शुक्रवार को आदेश जारी कर कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कुछ इलाकों को ऐहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है. यह इलाके खुर्रम नगर, रहीम नगर, विकास नगर, अलीगंज, महानगर, गुडंबा, इंदिरा नगर हैं. आदेश के तहत इन इलाकों में दैनिक जरूरत के सामानों की दुकानें खुली रहेंगी. इसके अलावा सभी दुकानें 23 मार्च तक बंद रहेंगी. उन्होंने कहा कि इस आदेश का कड़ाई से पालन किया जाए. अगर कोई उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ धारा 188 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
सरोजिनी नगर में बंद कराई गई दुकानें
जिलाधिकारी के आदेशों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए सरोजनी नगर एसडीएम ने पूरे क्षेत्र में भ्रमण किया. इस दौरान उनके साथ तहसीलदार उमेश सिंह, लेखपाल व तहसील के अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे. उप जिलाधिकारी ने होटलों, रेस्टोरेंट, कैफे और सैलून के कर्मचारियों व उनके मालिकों को जिलाधिकारी द्वारा दी गई नोटिस दी और अपने-अपने प्रतिष्ठानों को 31 मार्च तक बंद रखने का निर्देश दिया.
उपजिलाधिकारी ने दुकानदारों को करोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जानकारी दी. साथ ही दुकानों को बंद रखने का निर्देश न मानने वाले दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी.
मार्केट को किया गया बंद
जिला प्रशासन के आदेश के बाद नगर निगम जोन 3 में तीन थानों के अंतर्गत आने वाली मार्केट को बंद कर दिया गया है. फिलहाल, इस कार्रवाई को लेकर नगर निगम ज़ोन 3 के ऑफिसर दिलीप कुमार श्रीवास्तव के साथ में करीब 50 इंस्पेक्टरों की टीम लगी हुई है. वहीं दूसरी और पुलिस प्रशासन भी अनाउंसमेंट करके दुकानें बंद कराने का आदेश दे रहा है.
मेरठ में सर्राफा कारोबार प्रभावित
मेरठ: कोरोना वायरस का असर शहर के सर्राफा कारोबार पर भी दिखाई दे रहा है. सर्राफा कारोबारियों का मानना है कि इस समय न तो नए ऑर्डर मिल रहे हैं और न ही पुराने आर्डर बाहर सप्लाई हो रहे हैं. नए आर्डर न होने से कारीगर खाली बैठ गए हैं. बाजारों में सन्नाटा पसरा है. दुकानों पर ग्राहकों की संख्या काफी कम है. नवरात्र आने वाले हैं. ऐसे में सर्राफा बाजार में चहल-पहल शुरू हो जाती है, लेकिन इस बार चहल-पहल दिखाई नहीं दे रही है.
कारोबारियों की माने तो कोरोना से बचाव के लिए सरकार जो कदम उठा रही है, वह सही है. लेकिन जो व्यापारियों को नुकसान हो रहा है, उसके बारे में भी सरकार को सोचना चाहिए.
दुकानों पर नहीं पहुंच रहे ग्राहक
वाराणसी: देशभर में कोरोना के खौफ के चलते बाजार में ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं. दुकानदार हाथ पर हाथ धरे ग्राहकों के इंतजार में बैठे रहते हैं. मगर ग्राहक बाज़ार से गायब हैं. यह स्थिति बड़े दुकानदारों के साथ-साथ छोटे दुकानदार व ठेले वालों की भी है.