ETV Bharat / state

वाराणसी: प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना हेल्प डेस्क की सुविधा शुरू

author img

By

Published : Jun 26, 2020, 2:51 AM IST

यूपी के वाराणसी में प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना हेल्प डेस्क की सुविधा उपलब्ध हो गई है. हालांकि कहीं-कहीं हेल्प डेस्क स्थापित होने की प्रक्रिया चल रही है.

etv bharat
कोविड हेल्क डेस्क.

वाराणसी: जिले में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. इस कड़ी में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र शिवपुर एवं चौंकाघाट पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित 24 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने हेतु निर्देशित किया है. इससे लोगों के मन में आने वाले भय और भ्रम का समाधान किया जा सकेगा. ये शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गाकुण्ड में प्रक्रियाधीन है.

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि हेल्प डेस्क पर कोरोना से मिलते-जुलते लक्षण जैसे बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ इत्यादि की प्रारम्भिक जांच की जाएगी. कोरोना के बचाव संबंधी आवश्यक एवं सही जानकारी प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस सुविधा का उद्देश्य जन सामान्य को तत्काल एवं समय पर स्वास्थ्य सेवा एवं समुचित जानकारी प्रदान करना है. जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि हेल्प डेस्क की स्थापना से कोरोना संक्रमण के सही समय पर जांच में तेजी आएगी.

सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि इस संबंध में शासन से मिले निर्देशों के क्रम में जिले के प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्थापित हेल्प डेस्क पर चिकित्सक एवं पैरा मेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है. प्रारम्भिक जांच में कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर हेल्प डेस्क के ही माध्यम से कोरोना के जांच हेतु मरीज को संदर्भित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति कोरोना के पुष्ट मरीज के संपर्क में आया है तो उसे भी स्थापित हेल्प डेस्क पर जाकर चिकित्सक से अपनी प्रारम्भिक जांच करानी चाहिए. इससे उसे कोरोना संमक्रण जांच हेतु तत्काल संदर्भित करते हुये अन्य आवश्यक चिकित्सीय सेवाएं प्रदान की जाएंगी.

वाराणसी: जिले में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. इस कड़ी में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र शिवपुर एवं चौंकाघाट पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित 24 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने हेतु निर्देशित किया है. इससे लोगों के मन में आने वाले भय और भ्रम का समाधान किया जा सकेगा. ये शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गाकुण्ड में प्रक्रियाधीन है.

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि हेल्प डेस्क पर कोरोना से मिलते-जुलते लक्षण जैसे बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ इत्यादि की प्रारम्भिक जांच की जाएगी. कोरोना के बचाव संबंधी आवश्यक एवं सही जानकारी प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस सुविधा का उद्देश्य जन सामान्य को तत्काल एवं समय पर स्वास्थ्य सेवा एवं समुचित जानकारी प्रदान करना है. जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि हेल्प डेस्क की स्थापना से कोरोना संक्रमण के सही समय पर जांच में तेजी आएगी.

सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि इस संबंध में शासन से मिले निर्देशों के क्रम में जिले के प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्थापित हेल्प डेस्क पर चिकित्सक एवं पैरा मेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है. प्रारम्भिक जांच में कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर हेल्प डेस्क के ही माध्यम से कोरोना के जांच हेतु मरीज को संदर्भित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति कोरोना के पुष्ट मरीज के संपर्क में आया है तो उसे भी स्थापित हेल्प डेस्क पर जाकर चिकित्सक से अपनी प्रारम्भिक जांच करानी चाहिए. इससे उसे कोरोना संमक्रण जांच हेतु तत्काल संदर्भित करते हुये अन्य आवश्यक चिकित्सीय सेवाएं प्रदान की जाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.