वाराणसी : तेज बहादुर के पर्चा दाखिल करने के बाद नोटिस जारी किया गया था. प्रशासन द्वारा दिए गए नोटिस में अपना जवाब देने के बाद भूतपूर्व सैनिक तेज बहादुर के नामांकन को प्रशासन दाखिल करेगा या खारिज इस पर घमासान शुरू हो गया है. तेज बहादुर के साथ पहुंचे रिटायर्ड और वर्तमान सैनिकों ने जमकर नारेबाजी की और जिला प्रशासन को इसका दोषी ठहराया.
प्रशासन ने जारी किया था नोटिस
- दरअसल नामांकन के अंतिम दिन पहुंचे भूतपूर्व सैनिक तेज बहादुर ने नामांकन तो किया.
- लेकिन नामांकन में कुछ कमियों के तहत प्रशासन ने तेज बहादुर को नोटिस जारी कर दिया.
- नोटिस जारी करने के बाद तेज बहादुर से कुछ बिंदुओं पर जवाब मांगे गये हैं.
- जवाब देने के लिए फिलहाल आज का वक्त प्रशासन द्वारा तेज बहादुर को दिया गया है.
तेज बहादुर के समर्थन में उतरे रिटायर्ड और वर्तमान सैनिक
- तेज बहादुर के साथ आए साथियों ने कहा कि यह पूरा षड्यंत्र है.
- इस षड्यंत्र को केंद्र की सरकार कर रही है, ताकि तेज बहादुर वाराणसी से चुनाव न लड़ पाए.
- भारतीय जनता पार्टी भूतपूर्व सैनिक तेज बहादुर के चुनाव लड़ने से भयभीत भी हो गई है.