चंदौली: बबुरी थाना क्षेत्र के गौड़ीहार गांव में नाली के पास सर्वाजनिक स्थान पर डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति रखने को लेकर गांव में तनाव व्याप्त हो गया. सूचना के बाद एसडीएम, सीओ चकिया समेत बबुरी थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. अभिलेखों के आधार पर एसडीएम ने स्थान को सही कराकर मूर्ति को वहां से हटवा दिया.
- एसडीएम के अनुसार बबुरी थाना क्षेत्र के गौड़ीहार गांव में नाली के समीप जमीन पर दलित बस्ती के लोगों ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति स्थापित कर दी.
- आंबेडकर की मूर्ति स्थापित होने पर गांव में तनाव व्याप्त हो गया.
- गांव में सड़क के किनारे नाली के समीप खाली जमीन थी.
- ग्राम प्रधान द्वारा उस पर मिट्टी डाल दी गई, जिस पर लोग बाद में कूड़ा डाल रहे थे.
- दलित बस्ती के लोगों का आरोप है कि जमीन पर कब्जे की नीयत से उसे पाटा जा रहा था.
- इसके बाद दलित बस्ती के लोगों ने वहां ले जाकर डॉ. भीमराव की मूर्ति लगा दी.
अभिलेखों के आधार भूमि की जांचकर नाली और जमीन को उसके पुराने स्वरूप पर स्थापित कर दिया गया है. मूर्ति को वहां से हटवा दिया गया है.
-प्रदीप कुमार, एसडीएम चकिया