वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में वैसे तो सारे पर्व उत्सव की भांति मनाए जाते हैं, लेकिन सारे पर्वों में देव दीपावली का एक अलग महत्व माना जाता है, क्योंकि देव दीपावली के दिन देश ही नहीं विदेश से भी काफी सैलानी देवों के इस दीपावली को देखने के लिए आते हैं.
नगर आयुक्त से मिले कांग्रेस कार्यकर्ता
दरअसल, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत जितने भी घाटों पर लाइटें लगाई गई हैं, आधे से ज्यादा लाइटें बंद हो चुकी हैं, जिसकी ओर नगर निगम के अधिकारियों का जरा भी ध्यान नहीं है. इससे कहीं न कहीं काशी की छवि खराब हो रही है.
जो भी सैलानी काशी घाटों पर घूमने के उद्देश्य से आता है, वह निराश होकर जा रहा है, क्योंकि पहले तो लाइटें जल नहीं रही हैं. वहीं घाटों की सीढ़ियों पर सिल्ट जमा हो जाने की वजह से वह गंगा के जल तक पहुंच नहीं पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-सोनभद्र: पीएफ घोटाला मामले में विद्युत इंजीनियर्स संगठन का धरना प्रदर्शन