वाराणसी: सामाजिक सरोकार और लोगों की मदद के लिए आगे रहने वाले ईटीवी भारत ने, लॉकडाउन पीरियड में भी लगातार लोगों से जुड़े मुद्दे और उनकी समस्याओं को अपनी खबरों के जरिए उठाने की कोशिश कर रहा है. इसी क्रम में पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लॉकडाउन पीरियड में ब्लड बैंकों में डोनर्स के नहीं पहुंचने की वजह से हो रही ब्लड की कमी की खबर बीते शनिवार को चलाए जाने के बाद इसका बड़ा असर हुआ है.
इस खबर के प्रकाशित होने के बाद बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता रविवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के ब्लड बैंक पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने 50 से ज्यादा यूनिट ब्लड डोनेट किया है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डोनेट किया ब्लड
दरअसल, ईटीवी भारत ने जिले में ब्लड बैंकों में डोनर्स के नहीं पहुंचने के कारण ब्लड स्टॉक में कमी की खबर प्रकाशित की थी, जिसमें लॉकडाउन के पहले फुल फ्लैश ब्लड स्टॉक में होने की जानकारी के बाद लॉकडाउन आगे बढ़ने के दौरान ब्लड की कमी की जानकारी दी गई थी.
ईटीवी भारत ने बताया था कि रेयर ब्लड ग्रुप के अलावा नार्मल ब्लड ग्रुप भी कम होने की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, जिसके बाद बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पूर्व विधायक अजय राय के नेतृत्व में ब्लड डोनेशन के लिए पहुंचे और 50 से ज्यादा यूनिट ब्लड डोनेट किया.
पूर्व विधायक अजय राय का कहना था कि कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं और जब उन्हें ब्लड डोनेट ना होने की जानकारी हुई, तो वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ब्लड डोनेट करने पहुंचे. उन्होंने बताया कि कांग्रेस इस तरह के सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य आगे भी करती रहेगी ताकि ब्लड की कमी ना हो.