ETV Bharat / state

कांग्रेस कार्यकर्ता ने प्रियंका के नाम किया वाराणसी का अपना बंगला - प्रियंका गांधी का समर्थक

प्रियंका गांधी वाड्रा से दिल्ली में सरकारी बंगला खाली कराए जाने के आदेश के बाद वाराणसी में प्रियंका गांधी का समर्थक उनको अपना घर देने के लिए तैयार है. प्रियंका के समर्थक ने उस घर को प्रियंका के रहने के लिहाज से तैयार कराया है.

कांग्रेसी नेता प्रियंका गांधी को अपना घर देने को तैयार
कांग्रेसी नेता प्रियंका गांधी को अपना घर देने को तैयार
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 2:27 PM IST

वाराणसी: प्रियंका गांधी वाड्रा से दिल्ली में सरकारी बंगले को खाली कराए जाने के आदेश के बाद कांग्रेस में काफी हड़कंप मचा हुआ है. कांग्रेस का कार्यकर्ता और प्रियंका के समर्थक इस बात से बेहद नाराज हैं. उनका कहना है कि सरकार द्वेषपूर्ण राजनीति कर रही है. हालांकि प्रियंका को लखनऊ में दूसरा बंगला दिलाने की कवायद शुरू हो चुकी है, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी नेता के लिए अपना घर तक देने के लिए तैयार हो गए हैं. वाराणसी के खोजवा के जीवधीपुर इलाके में रहने वाले पुनीत मिश्रा ने अपने दो मंजिला मकान को प्रियंका गांधी को देने की बात कही है. इसके लिए बकायदा उन्होंने अपने घर के बाहर हाउस ऑफ प्रियंका गांधी का नेम प्लेट भी लगा दिया है.

कांग्रेसी नेता प्रियंका गांधी को अपना घर देने को तैयार

कांग्रेसी नेता प्रियंका गांधी को अपना घर देने को तैयार
पुनीत मिश्रा पुराने कांग्रेसी नेता हैं. उनके परिवार के अन्य सदस्य भी पहले से कांग्रेस से जुड़े हुए हैं. पुनीत ने हाल ही में अपना दो मंजिला मकान बनवा कर तैयार करवाया है. पुनीत ने बिल्कुल नया मकान प्रियंका गांधी को देने की बात कही है. पुनीत का कहना है कि जिस तरह से प्रियंका को उनके सरकारी बंगले से अचानक से बाहर करने की बात केंद्र सरकार ने की है, वह राजनीति से प्रेरित लगता है. उनके लिए बंगले की तलाश भले की जा रही हो, लेकिन उनके प्रशंसक और समर्थक होने के कारण वह उन्हें अपना घर देने के लिए तैयार हैं.

प्रियंका गांधी के हिसाब से तैयार किया मकान
पुनीत का कहना है कि उन्होंने अपने घर के बाहर भी प्रियंका गांधी के नाम की नेम प्लेट लगा दी है. मकान को उन्होंने उस हिसाब से तैयार भी करवा दिया है. घर के अंदर प्रवेश के साथ ही एक ऑफिस तैयार करवाया गया है, जिसमें राजीव गांधी और महात्मा गांधी की तस्वीर लगवा दी गई है. अंदर एक बड़ा सा हॉल है, जिसमें प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के बचपन की तस्वीरें लगाने की तैयारी चल रही है. नीचे के फ्लोर पर एक वेटिंग रूम भी मौजूद है, जबकि ऊपर वाले फ्लोर पर दो बेडरूम हैं, जो एक मास्टर बेडरूम और एक दूसरा बेडरूम है जो प्रियंका के परिवार के लिए रिजर्व रखा गया है.

प्रियंका को इसी घर से करना चाहिए चुनाव का संचालन
पुनीत का कहना है कि यदि प्रियंका यहां रहने की इच्छा जाहिर कर दें तो वह अपना पूरा मकान ही उनको दे देंगे. पुनीत का कहना है कि उनकी यह इच्छा है कि प्रियंका गांधी 2022 के लिए वाराणसी में आकर इसी घर से चुनाव का संचालन करें. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, अरविंद केजरीवाल जैसे नेता वाराणसी में आकर खुद को मजबूत कर रहे हैं जबकि कांग्रेस पहले से मजबूत थी और है. पुनीत ने कहा कि प्रियंका जी को भी बनारस में रहकर यूपी-बिहार दोनों को साधने के लिए इस मकान में रहना चाहिए.

वाराणसी: प्रियंका गांधी वाड्रा से दिल्ली में सरकारी बंगले को खाली कराए जाने के आदेश के बाद कांग्रेस में काफी हड़कंप मचा हुआ है. कांग्रेस का कार्यकर्ता और प्रियंका के समर्थक इस बात से बेहद नाराज हैं. उनका कहना है कि सरकार द्वेषपूर्ण राजनीति कर रही है. हालांकि प्रियंका को लखनऊ में दूसरा बंगला दिलाने की कवायद शुरू हो चुकी है, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी नेता के लिए अपना घर तक देने के लिए तैयार हो गए हैं. वाराणसी के खोजवा के जीवधीपुर इलाके में रहने वाले पुनीत मिश्रा ने अपने दो मंजिला मकान को प्रियंका गांधी को देने की बात कही है. इसके लिए बकायदा उन्होंने अपने घर के बाहर हाउस ऑफ प्रियंका गांधी का नेम प्लेट भी लगा दिया है.

कांग्रेसी नेता प्रियंका गांधी को अपना घर देने को तैयार

कांग्रेसी नेता प्रियंका गांधी को अपना घर देने को तैयार
पुनीत मिश्रा पुराने कांग्रेसी नेता हैं. उनके परिवार के अन्य सदस्य भी पहले से कांग्रेस से जुड़े हुए हैं. पुनीत ने हाल ही में अपना दो मंजिला मकान बनवा कर तैयार करवाया है. पुनीत ने बिल्कुल नया मकान प्रियंका गांधी को देने की बात कही है. पुनीत का कहना है कि जिस तरह से प्रियंका को उनके सरकारी बंगले से अचानक से बाहर करने की बात केंद्र सरकार ने की है, वह राजनीति से प्रेरित लगता है. उनके लिए बंगले की तलाश भले की जा रही हो, लेकिन उनके प्रशंसक और समर्थक होने के कारण वह उन्हें अपना घर देने के लिए तैयार हैं.

प्रियंका गांधी के हिसाब से तैयार किया मकान
पुनीत का कहना है कि उन्होंने अपने घर के बाहर भी प्रियंका गांधी के नाम की नेम प्लेट लगा दी है. मकान को उन्होंने उस हिसाब से तैयार भी करवा दिया है. घर के अंदर प्रवेश के साथ ही एक ऑफिस तैयार करवाया गया है, जिसमें राजीव गांधी और महात्मा गांधी की तस्वीर लगवा दी गई है. अंदर एक बड़ा सा हॉल है, जिसमें प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के बचपन की तस्वीरें लगाने की तैयारी चल रही है. नीचे के फ्लोर पर एक वेटिंग रूम भी मौजूद है, जबकि ऊपर वाले फ्लोर पर दो बेडरूम हैं, जो एक मास्टर बेडरूम और एक दूसरा बेडरूम है जो प्रियंका के परिवार के लिए रिजर्व रखा गया है.

प्रियंका को इसी घर से करना चाहिए चुनाव का संचालन
पुनीत का कहना है कि यदि प्रियंका यहां रहने की इच्छा जाहिर कर दें तो वह अपना पूरा मकान ही उनको दे देंगे. पुनीत का कहना है कि उनकी यह इच्छा है कि प्रियंका गांधी 2022 के लिए वाराणसी में आकर इसी घर से चुनाव का संचालन करें. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, अरविंद केजरीवाल जैसे नेता वाराणसी में आकर खुद को मजबूत कर रहे हैं जबकि कांग्रेस पहले से मजबूत थी और है. पुनीत ने कहा कि प्रियंका जी को भी बनारस में रहकर यूपी-बिहार दोनों को साधने के लिए इस मकान में रहना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.