वाराणसी: यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बड़ा बयान दिया है. अजय राय ने लोकसभा 2024 के चुनाव में बनारस से होने वाले प्रत्याशी के नाम पर फिर से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है. हालांकि, उन्होंने यह फैसला पार्टी के पाले में डाल दिया है. वहीं, अजय राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे 'स्वच्छांजलि' अभियान पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी एक तरफ गांधी जी को नमन करते हैं. दूसरी ओर उनकी विरासत को ध्वस्त करते हैं. उनके मन में दुर्भावना भरी हुई है.
लोकसभा चुनाव लड़ने की जाहिर की इच्छा: अजय राय ने लोकसभा 2024 में बनारस से कांग्रेस के प्रत्याशी के बारे में सवाल पूछा गया. उन्होंने कहा कि ये तो पार्टी तय करेगी. लेकिन, मैं 2014 में खूब दबा के लड़ा और 2019 लोकसभा चुनाव भी लड़ा. अगर आगे भी पार्टी मौका देगी तो जरूर प्रयास किया जाएगा. अजय राय ने कहा 'का राजा! का हाल चाल हौ' बनारस में बस यही होगा. बनारस में 'केम छो! मजा मा' नहीं होगा. अजय राय ने कहा कि पीएम मोदी के मन में दुर्भावना है. गांधीजी के प्रति अपनी दुर्भावना को पहले वह दूर करें. उसके बाद जाकर 'स्वच्छांजलि' होगी. जनता को फिर से गुमराह किया जा रहा है.
पीएम मोदी पर जमकर बरसे अजय राय: पूर्व विधायक ने कहा कि प्रदेश और बनारस की जनता अब गुमराह होने वाली नहीं है. अब यहां पर 'का राजा! का हाल चाल हौ' ये होगा. नरेंद्र मोदी 9 साल से बनारस से सांसद हैं और देश के प्रधानमंत्री हैं. अभी स्वच्छता अभियान चल ही रहा था कि एक नया शब्दकोष गढ़ दिया है 'स्वच्छांजलि'. ये नया शब्द 'स्वच्छांजलि' मैंने कभी नहीं सुना है. उन्होंने कहा कि इसका मतलब कि बनारस के अंदर अभी भी गंदगी का अंबार पड़ा हुआ है. पहले पीएम मोदी अपना हृदय और मन साफ करें. तब जाकर गांधीजी के प्रति श्रद्धांजलि और 'स्वच्छांजलि' होगी. एक तरफ आप गांधीजी को नमन करते हो और दूसरी तरफ गांधीजी के बनाए सर्व सेवा संस्थान को तोड़ते हो.
यह भी पढे़ं: इंडिया गठबंधन में खींचतान, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सपा अध्यक्ष अखिलेश को बताया झूठा
यह भी पढे़ं: लोकसभा चुनाव में पुरानी पेंशन सहित कई मुद्दों को शामिल करेगी कांग्रेस : अजय राय