वाराणसी: एक तरफ जहां कांग्रेस लगातार केंद्र और प्रदेश सरकार को घेरने के लिए देश बचाओ अभियान चलाकर नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी का विरोध कर रही है. वहीं अब कांग्रेस के अंदर बगावत होती दिखाई दे रही है. मंगलवार को जिले में कांग्रेस के कई पुराने नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बगावत का एलान कर दिया. पुराने कार्यकर्ताओं ने 'कांग्रेस बचाओ' अभियान की शुरुआत आज से की है. इसके तहत 2 फरवरी को जौनपुर में कांग्रेस नेतृत्व की तरफ से लगातार उपेक्षित किए जा रहे कांग्रेस के पुराने नेताओं को एकजुट कर उनकी बैठक करने की तैयारी की गई है.
इसे भी पढ़ें-काशी में गंगा यात्रा की तैयारी पूरी, डिप्टी सीएम केशव राजघाट पर करेंगे जनसभा
उत्तर प्रदेश में लगातार लेफ्ट के लोगों को आगे किया जा रहा है. कांग्रेस 132 साल पुरानी पार्टी है, लेकिन खुद उस संविधान को भूल चुकी है जो महात्मा गांधी ने कांग्रेस के लिए अपने हाथों से लिखा था. कांग्रेस के संविधान को भूलकर व देश के संविधान को बचाने की बात कर रहे हैं लेकिन जरूरत है पहले खुद कांग्रेस को बचाने की. क्योंकि जब कांग्रेस रहेगी तभी देश रहेगा.
- सत्यदेव त्रिपाठी, पूर्व मंत्री