ETV Bharat / state

कांग्रेस सांसद ने वाराणसी के विकास कार्यों पर उठाया सवाल - वाराणसी खबर

महाराष्ट्र के चंद्रपुर सीट से कांग्रेस सांसद सुरेश नारायण धनोरकर शनिवार को वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में मत्था टेका. वो अस्सी घाट की गंगा आरती में भी हिस्सा लिए. इस दौरान कांग्रेस सांसद ने जहां बीजेपी पर निशाना साधा वहीं वाराणसी के विकास कार्यों पर भी सवाल खड़ा किया.

कांग्रेस सांसद सुरेश नारायण धनोरकर
कांग्रेस सांसद सुरेश नारायण धनोरकर
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 7:35 AM IST

वाराणसी : महाराष्ट्र के चंद्रपुर सीट से कांग्रेस सांसद सुरेश नारायण धनोरकर शनिवार को वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में मत्था टेका. वो अस्सी घाट की गंगा आरती में भी हिस्सा लिए. इस दौरान कांग्रेस सांसद ने जहां बीजेपी पर निशाना साधा वहीं वाराणसी के विकास कार्यों पर भी सवाल खड़ा किया.

मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बनारस के सांसद हैं, लेकिन उनकी जानकारी में आया था कि संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में शिक्षकों और कर्मचारियों का कई महीनों का वेतन रुका हुआ है. छात्रावास से लेकर विश्वविद्यालय में खान-पान की समस्या है. उन्होंने कहा कि अगर पीएम के संसदीय क्षेत्र का यह हाल है तो पूरे देश का क्या हाल होगा. पीएम मोदी दूसरी बार बनारस के सांसद बने हैं, पर यहां अभी भी वो विकास नहीं हुआ है जो होना चाहिए.

कांग्रेस सांसद सुरेश नारायण धनोरकर ने भगवान भोलेनाथ का पूजन करने के बाद उन्होंने कहा कि उन्हें एक बात बहुत अच्छी लगी कि वाराणसी के लोग बहुत अच्छे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस हिसाब से पीएम ने बोला था, गंगा नदी का डेवलपमेंट वैसा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि वाराणसी में लोगों के लिए बिजनेस का अवसर नहीं है. कोविड और नोटबंदी के बाद बहुत बड़े पैमाने पर बेरोजगारी बढ़ी है. उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि बाते करना अलग है और काम करना अलग है. डेवलपमेंट का मतलब सिर्फ रोड, नाली और ब्रिज बनवाना नहीं है. डेवलपमेंट का मतलब है सबको रोजगार दिलाना है.

किसान आंदोलन पर उन्होंने कहा कि यह सरकार किसानों की खेती दबाने पर लगी हुई है. कितने किसान अंदोलन में मर गए पर मोदी जी अड़े हुए हैं कि वह कृषि कानून वापस नहीं करेंगे. देश में 57 प्रतिशत लोग किसान हैं, अगर किसान को इस हालात में लाएंगे तो किसान सरकार को कभी माफ नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा के किसी भी मंत्री को उनके पार्टी के 10 मिनिस्टर का नाम भी नहीं पता, लोग सिर्फ मोदी और अमित शाह को जानते हैं.

इसके अलावा सांसद सुरेश नारायण धनोरकर ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यह तो इवीएम की सरकार है. अगर दम है तो बैलेट पेपर पर चुनाव लड़कर दिखाएं. हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी के यूपी से चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि ओवैसी उनके अच्छे दोस्त हैं. ओवैसी की पार्टी अलग है, वह अपने पार्टी का कार्य कर रहे हैं. वह अपनी पार्टी बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं.

वाराणसी : महाराष्ट्र के चंद्रपुर सीट से कांग्रेस सांसद सुरेश नारायण धनोरकर शनिवार को वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में मत्था टेका. वो अस्सी घाट की गंगा आरती में भी हिस्सा लिए. इस दौरान कांग्रेस सांसद ने जहां बीजेपी पर निशाना साधा वहीं वाराणसी के विकास कार्यों पर भी सवाल खड़ा किया.

मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बनारस के सांसद हैं, लेकिन उनकी जानकारी में आया था कि संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में शिक्षकों और कर्मचारियों का कई महीनों का वेतन रुका हुआ है. छात्रावास से लेकर विश्वविद्यालय में खान-पान की समस्या है. उन्होंने कहा कि अगर पीएम के संसदीय क्षेत्र का यह हाल है तो पूरे देश का क्या हाल होगा. पीएम मोदी दूसरी बार बनारस के सांसद बने हैं, पर यहां अभी भी वो विकास नहीं हुआ है जो होना चाहिए.

कांग्रेस सांसद सुरेश नारायण धनोरकर ने भगवान भोलेनाथ का पूजन करने के बाद उन्होंने कहा कि उन्हें एक बात बहुत अच्छी लगी कि वाराणसी के लोग बहुत अच्छे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस हिसाब से पीएम ने बोला था, गंगा नदी का डेवलपमेंट वैसा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि वाराणसी में लोगों के लिए बिजनेस का अवसर नहीं है. कोविड और नोटबंदी के बाद बहुत बड़े पैमाने पर बेरोजगारी बढ़ी है. उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि बाते करना अलग है और काम करना अलग है. डेवलपमेंट का मतलब सिर्फ रोड, नाली और ब्रिज बनवाना नहीं है. डेवलपमेंट का मतलब है सबको रोजगार दिलाना है.

किसान आंदोलन पर उन्होंने कहा कि यह सरकार किसानों की खेती दबाने पर लगी हुई है. कितने किसान अंदोलन में मर गए पर मोदी जी अड़े हुए हैं कि वह कृषि कानून वापस नहीं करेंगे. देश में 57 प्रतिशत लोग किसान हैं, अगर किसान को इस हालात में लाएंगे तो किसान सरकार को कभी माफ नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा के किसी भी मंत्री को उनके पार्टी के 10 मिनिस्टर का नाम भी नहीं पता, लोग सिर्फ मोदी और अमित शाह को जानते हैं.

इसके अलावा सांसद सुरेश नारायण धनोरकर ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यह तो इवीएम की सरकार है. अगर दम है तो बैलेट पेपर पर चुनाव लड़कर दिखाएं. हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी के यूपी से चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि ओवैसी उनके अच्छे दोस्त हैं. ओवैसी की पार्टी अलग है, वह अपने पार्टी का कार्य कर रहे हैं. वह अपनी पार्टी बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.