वाराणसी: जनपद में कांग्रेस पार्टी ने रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हाथरस कांड में बिटिया को न्याय मिले, महिला सुरक्षा और प्रदेश में महिला सुरक्षा के नाम पर बदहाल परिवेश आदि मुद्दों पर महिलाओं से संवाद साधा. इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय राय आमजनों द्वारा पूछे प्रश्नों के साथ जनता से रूबरू होकर चर्चा किये. जनसंवाद में हिस्सा लेते हुए एसिड अटैक की शिकार विमल के अलावा नगमे इरम खान, रंजू सिंह ने सीधा संवाद किया.
एसिड अटैक पीड़िताओं ने कहा कि हम महिलाएं सबसे अधिक असुरक्षित उत्तर प्रदेश में है. महिलाओं पर लगातार अत्याचार बढ़ रहा है और सरकार सिर्फ और सिर्फ झूठ बोलने में लगी है. महिला सुरक्षा के लिए कोई भी समुचित व्यवस्था नहीं है. हाथरस कांड दहला देने वाला कांड है. उसमें सरकार की उदासीनता देखने को मिल रही है. सरकार से कोई भी सुरक्षा की उम्मीद अब महिलाएं न करे.
इस दौरान चर्चा के क्रम में कांग्रेस नेता अजय राय ने लोगों संग संवाद करते हुए कहा कि अब तो उत्तर प्रदेश में बहन-बेटियां असुरक्षित है. महिलाओं पर लगातार अत्याचार बढ़ता जा रहा है और सरकार उचित कार्रवाई की जगह लीपापोती करने में जुटी है.
अजय राय ने कहा कि हाथरस की बिटिया ने नहीं बल्कि यूपी की कानून व्यवस्था व निकम्मी सरकार ने दम तोड़ा है. लोकतंत्र को हाशिये पर रखकर पीड़ित परिवार के आवाज को यह योगी सरकार दबाना चाहती है. विपक्ष के नेताओं,मीडिया को पीड़ित से मिलने पर रोकना व मृतक पीड़िता के परिजनों को प्रताड़ित करना अति निंदनीय है. योगी जी खुद को बहुत बड़ा सन्त मानते है तो क्या सनातन में धर्म मे लिखा है की बिना परिजनों की अनुमति के बिना बताए पेट्रोल छिड़क कर शव को आधी रात में जला दिया गया. यह तो मानवता को शर्मशार करने वाला कृत्य है.
कांग्रेस नेता अजय राय ने सीएम योगी पर निशाना साधते कहा कि मुख्यमंत्री तत्काल अपना इस्तीफा सौंप दें, क्योंकि अब उत्तर प्रदेश उनसे नहीं संभल रहा है. आखिर सरकार किस सत्य को छुपाने का प्रयास कर रही है. आखिर सरकार की क्या मजबूरी थी कि शव को आधी रात को ही जला दिया. यह सरकार इतनी संवेदनहीन है कि पीड़िता को समुचित इलाज तक मुहैया नहीं करा पाई.