वाराणसी: जिले में वैक्सीन सेंटरों पर हो रही बदइंतजामी को लेकर कांग्रेस के पूर्व मंत्री अजय राय ने सरकार पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि वैक्सीन के लिए लोग लगातार संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार पूरी तरीके से मूकदर्शक बनी हुई है. उन्होंने कहा कि कहने को यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है, लेकिन यहां लापरवाही का आलम हर दिन बढ़ता जा रहा है.
उन्होंने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सच तो यह है कि सत्ता के काले चश्मे से लोगों की जिंदगी भाजपा राज में बहुत सस्ती हो गई है. सरकार अपनी छवि चमकाने के बजाय स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में ध्यान दें.
'वैक्सीनेशन नहीं, बड़े पोस्टरों से वैक्सीन की हो रही मार्केटिंग'
कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा कि वैक्सीन का निर्यात करना, जनसंख्या के अनुपात से बहुत कम वैक्सीन का बहुत देर से ऑर्डर करना, कई ऐसे बिंदु हैं, जिस पर सरकार का व्यवहार एकदम गैर जिम्मेदाराना है. वैक्सीन सेंटर पर हर दिन लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बड़े-बड़े पोस्टर से वैक्सीन की मार्केटिंग तो खूब हुई है, लेकिन जमीनी हकीकत बेहद शर्मनाक है. न तो स्लॉट मिल रहा है न ही वैक्सीन. लोग उम्मीद से आ रहे हैं और बैरंग वापस जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अव्यवस्थाओं के कारण हर दिन वैक्सीनेशन सेंटर पर हंगामा हो रहा है. इसका एक कारण है सरकार की विफलता.
'सरकार जान बूझकर फैला रही कोरोना'
उन्होंने कहा कि शहर में जनप्रतिनिधियों का कार्य केवल वैक्सीन सेंटर पर जाकर के फोटो खिंचवाना है. ऊपर से नीचे तक भाजपा में सिर्फ झूठ की मार्केटिंग प्रचार प्रसार का क्रम जारी है. कोरोना के भयावहता के बावजूद भी शासन और प्रशासन टीकाकरण केंद्रों की व्यवस्था के प्रति गंभीर नहीं है. हर केंद्र पर अव्यवस्थाओं का अलग आलम देखने को मिल रहा है. इसे देखकर यही लगता है कि सरकार जानबूझकर कोरोना फैलाने का काम कर रही है. वैक्सीन के लिए लंबी-लंबी लाइन सही जानकारी न देने से खतरा बढ़ गया है.
'सरकार झूठ की बन्द करे मार्केटिंग'
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने वाराणसी दौरा कर स्वास्थ्य सुविधाओं की जमीनी हकीकत देखने का मात्र कोरम पूरा किया है. हकीकत में अन्य जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की बात छोड़िए, प्रधानमंत्री क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं. अधिकतर लोगों को अभी तक वैक्सीन नहीं लगाई गई है. यही रहेगा तो दीवाली तक वैक्सीनेशन का वादा कैसे पूरा होगा. उन्होंने कहा कि मेरी सरकार से यह मांग है कि झूठ की मार्केटिंग बंद कर दें. आगे आकर के जनहित में पहल करना शुरू कर दें.