वाराणसी: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में पानी और सीवर की समस्या को लेकर लोग परेशान हैं. जैसा कि प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र का विकास क्यूटो तर्ज पर करना चाहते हैं, लेकिन नगर निगम और जल संस्थान की नाकामी से पीएम का यह सपना पूरा होता नहीं दिख रहा है. इन्ही समस्याओं से परेशान कांग्रेसियों ने नगर निगम और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
नगर निगम के खिलाफ धरने पर पार्षद
- शहर के भेलूपुर स्थित जल संस्थान में कांग्रेस कार्यकर्ता और कांग्रेस पार्षदों ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया.
- कांग्रेसियों ने सीएम मुर्दाबाद से लेकर नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाए और कहा कि होश में आओ.
- पार्षदों का कहना है कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी, तब तक हम अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे.
पिछले 3 महीने से हम लगातार अधिकारियों के संपर्क में हैं. यहां पर सीवर और पानी की समस्या है. कई बार पत्राचार भी किया गया, लेकिन अधिकारियों के कान पर जूं भी नहीं रेग रही है. हमारे साथ 20 वार्डों के सभासद बैठे हैं. इनके वादों का हाल बुरा है. कहीं पानी नहीं आ रहा है तो कहीं सीवर का पानी आ रहा है और कहीं तो सीवर इतना ओवरफ्लो है कि लोगों के घरों में पानी जा रहा है.
-सीताराम केसरी, कांग्रेस पार्षद