वाराणसी: जिले के भेलूपुर थाना अंतर्गत गुरुधाम चौराहे पर पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सांसद कार्यालय जाने से रोक दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी जिंदाबाद, सोनिया गांधी जिंदाबाद और कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांगें
इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हल्की झड़प भी हुई. उसके बाद कांग्रेसियों ने अपना मांग पत्र एसीएम को सौंपा. मांग पत्र में किसानों की कर्जमाफी और ओलावृष्टि के कारण उनकी फसल का जो नुकसान हुआ है, सरकार उसका मुआवजा दे. इसके साथ ही अभी तक जो उनके साथ अन्याय होता आया है, जो धन उन्हें मिलना चाहिए नहीं मिला है, ऐसी कई मांगें की गई हैं.
इसे भी पढ़ें- मथुरा: किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
प्रियंका गांधी के आदेश पर स्थानीय सांसद का घेराव कर किसानों से संबंधित मांग पत्र सौंपा जा रहा है. यहां पर शांतिपूर्ण ढंग से कांग्रेस कार्यकर्ता वाराणसी के सांसद के जनसंपर्क कार्यालय जा रहे थे. अपने सांसद को हम अपना एक साधारण सा पत्र भी नहीं सौंप सकते. प्रशासन ने हमें यहां रोक दिया. इसलिए हमने अपनी मांग रखी है. सरकार तत्काल उस पर काम करते हुए किसान भाइयों की मदद करे.
-राघवेंद्र चौबे, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष